Bihar Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के विकास कार्यों पर प्रकाश डाला और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) व कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। पीएम ने राजद के शासनकाल को ‘जंगलराज’ करार देते हुए बिहार की जनता से एनडीए को प्रचंड बहुमत के साथ जिताने की अपील की।
Table of Contents
Bihar Elections: समस्तीपुर में जंगलराज पर हमला, विकास कार्यों की चर्चा
समस्तीपुर के दुधपुरा पुलिस लाइन मैदान में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में बिहार को जितना बजट मिलता था, उससे तीन गुना अधिक धनराशि एनडीए सरकार ने दी है। इससे बिहार में विकास की गति तीन गुना तेज हुई है। उन्होंने 2005 के अक्टूबर महीने का जिक्र करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जंगलराज को समाप्त कर सुशासन की शुरुआत हुई थी। पीएम ने दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बिहार में प्रचंड बहुमत से जीतेगा।
मोदी ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार को बड़ी मुसीबत से बाहर निकाला। उन्होंने कहा, “आप किसी भी दिशा में जाएं, आपको केंद्र या राज्य सरकार के विकास कार्य दिखेंगे। पानी, बिजली और इंटरनेट केवल सुविधाएं नहीं, बल्कि सशक्तिकरण के साधन हैं, जो रोजगार के अवसर पैदा करते हैं।”
Bihar Elections: राजद-कांग्रेस पर भ्रष्टाचार और परिवारवाद का आरोप
पीएम ने राजद और कांग्रेस पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन दलों को केवल अपने परिवारों के राजनीतिक भविष्य की चिंता है, न कि बिहार के नौजवानों की। “राजद के जंगलराज में रंगदारी, हत्या, फिरौती और अपहरण एक उद्योग बन गया था। इसने बिहार की कई पीढ़ियों को बर्बाद किया,” उन्होंने कहा। कांग्रेस को राजद का ‘पिछलग्गू’ बताते हुए पीएम ने कहा कि बिहार की जनता ऐसे दलों पर भरोसा नहीं करती।
Bihar Elections: महिला सशक्तिकरण और किसानों के लिए योजनाएं
मोदी ने बिहार में चल रही मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि एक करोड़ 20 लाख बहनों के बैंक खातों में 10 हजार रुपये की सहायता दी गई है। उन्होंने वादा किया कि 14 नवंबर के बाद एनडीए की सरकार बनने पर और अधिक बहनों को रोजगार के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा।
किसानों के लिए पीएम ने मखाना बोर्ड के गठन का जिक्र किया और कहा कि यह मखाना किसानों के लिए क्रांति की शुरुआत है। उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत बिहार के किसानों के खातों में 28 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि जमा करने की बात भी कही।
Bihar Elections: बेगूसराय में औद्योगिकीकरण और रोजगार पर जोर
बेगूसराय में पीएम ने कहा कि एनडीए के लिए विकास सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि जंगलराज ने बेगूसराय और बरौनी की फैक्ट्रियों को बंद करवाया, लेकिन अब बेगूसराय औद्योगिक हब बनने जा रहा है। बरौनी रिफाइनरी में हजारों करोड़ का निवेश और पेट्रोकेमिकल्स प्लांट के निर्माण से छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने बरौनी के खाद कारखाने को पुनर्जनन का उल्लेख करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल से बिहार के लिए गैस पाइपलाइन बिछाई गई, ताकि नौजवानों को रोजगार और किसानों को खाद मिल सके।
Bihar Elections: महागठबंधन को ‘लठबंधन’ की संज्ञा
महागठबंधन को ‘लठबंधन’ करार देते हुए पीएम ने कहा कि इसमें शामिल दल एक-दूसरे की खाल खींच रहे हैं। उन्होंने राजद को बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार बताया और कहा कि ये लोग कोर्ट से जमानत पर बाहर हैं। बेगूसराय में लोगों से मोबाइल की लाइट जलाने को कहकर उन्होंने तंज कसा, “जब लाइट है, तो लालटेन की क्या जरूरत?”
Bihar Elections: नक्सलवाद पर जीत और सुशासन की स्थापना
मोदी ने कहा कि 2005 में एनडीए की सरकार बनने के बाद बिहार में सुशासन स्थापित हुआ और नक्सलवाद का खात्मा हुआ। उन्होंने कहा कि लालू राज में लोग शाम को घर से निकलने से डरते थे, लेकिन अब बिहार हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है।
कर्पूरी ग्राम में श्रद्धांजलि
इससे पहले, पीएम मोदी ने समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम पहुंचकर जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह भी पढ़ें:-
IED बम विस्फोट की साजिश नाकाम: ISIS प्रेरित मॉड्यूल का भंडाफोड़, दो आतंकी गिरफ्तार
