16.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024
HomeबिहारBSEB 10th Result 2024: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित; पूर्णिया के...

BSEB 10th Result 2024: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित; पूर्णिया के शिवांकर ने किया टॉप, इस बार टॉप-10 में 51 छात्र

BSEB 10th Result 2024: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 आज घोषित हो गया है. पूर्णिया के शिवांकर ने बिहार मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है. शिवांकर ने 500 में से 489 अंकों के साथ बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 में टॉप किया है. इस साल टॉप-10 में 51 छात्र हैं.

BSEB 10th Result 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कक्षा 10 या मैट्रिकुलेशन बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 आज, 31 मार्च को दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किया गया है। यह अब BSEB की आधिकारिक वेबसाइट – results.biharboardonline.com और bsebmatric.org पर उपलब्ध है। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 15 से 23 फरवरी, 2024 के बीच आयोजित की गई थीं, जिसमें 16 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। परीक्षा देने वाले कुल 82.91% छात्र पास हुए या 13,79,542 छात्र पास हुए।

अगर आधिकारिक वेबसाइट काम नहीं कर रही हैं, तो छात्र एसएमएस और डिजिलॉकर के ज़रिए भी अपने स्कोर देख सकेंगे। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 में पास होने के लिए आपको हर विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। इसका मतलब है कि छात्रों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 500 में से कम से कम 150 अंक लाने होंगे। पिछले साल, परीक्षा देने वाले 16 लाख छात्रों में से लगभग 81 प्रतिशत ने इसे पास किया था। यह BSEB द्वारा अब तक का सबसे अधिक पास प्रतिशत था।

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट के साथ ही टॉपर लिस्ट भी आज जारी कर दी गई है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर जाकर अपने रिजल्ट के साथ टॉपर लिस्ट भी चेक कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल पूर्णिया के शिवांकर कुमार टॉपर रहे हैं। वहीं, समस्तीपुर के आदर्श कुमार दूसरे नंबर पर हैं। आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, पलक कुमारी, सुजिया परवीन 486 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://biharbardonline.bihar.gov.in/ पर क्लिक कर सकते हैं। इसके जरिए भी आप बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की टॉपर लिस्ट देख सकते हैं। साथ ही आप नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए बिहार बोर्ड मैट्रिक की टॉपर लिस्ट भी देख सकते हैं। इस साल कुल 16,64,252 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 8,58,785 लड़कियां और 8,05,467 लड़के हैं। इस साल कुल 13,79,842 छात्र पास हुए हैं। कुल पास प्रतिशत 82.91% है।

वर्ष 2023 में एमडी रुम्मन अशरा ने कक्षा 10वीं की परीक्षा में टॉप किया। नम्रता कुमारी और ज्ञानी अनुपम ने दूसरा स्थान हासिल किया। संजू कुमार, भावना कुमारी और जयनंदन कुमार पंडित ने तीसरा स्थान हासिल किया। पिछले साल कुल पास प्रतिशत 81.04% था। कुल 13,05, 203 उम्मीदवार परीक्षा में पास हुए थे।

पिछले साल पटेल हाई स्कूल, औरंगाबाद की रामायणी रॉय ने 487/500 अंक लाकर मैट्रिक की परीक्षा में टॉप किया था। सानिया कुमारी और विवेक कुमार ठाकुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया था। पिछले साल प्रज्ञा कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था।

पिछले साल कुल 16,11,099 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 12,86,971 परीक्षा में पास हुए थे। पिछले साल कुल पास प्रतिशत 79.88% था। वर्ष 2022 में 6,78,110 लड़के और 6,08,861 लड़कियां परीक्षा में पास हुईं।

बिहार बोर्ड बीएसईबी 10वीं टॉपर सूची 2024 

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
16.1 ° C
16.1 °
16.1 °
77 %
0kmh
0 %
Thu
22 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °

Most Popular