30.1 C
New Delhi
Friday, September 20, 2024
spot_img
HomeऑटोSwift 2024: बेहतर डिजाइन और नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Swift...

Swift 2024: बेहतर डिजाइन और नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Swift कार, जानिए डिटेल्स

Swift 2024: गाड़ी के एक्‍सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक सभी जगह काफी बदलाव किए गए हैं। साथ ही नई स्विफ्ट में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल किया गया हैं। कंपनी के लिए स्विफ्ट हमेशा से एक लोकप्रिय हैचबैक रही है। यह देश की सर्वश्रेष्ठ कार भी रह चुकी है।

Swift 2024: Swift के फेसलिफ्ट संस्करण को मारुति ने भारत में लॉन्च किया है। नई स्विफ्ट में कंपनी की और से कई बड़े बदलाव किए गए हैं। गाड़ी के एक्‍सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक सभी जगह काफी बदलाव किए गए हैं। साथ ही नई स्विफ्ट में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल किया गया हैं। आज 9 मई को कंपनी ने इसे दोपहर 12 बजे लॉन्च किया है। कंपनी के लिए स्विफ्ट हमेशा से एक लोकप्रिय हैचबैक रही है।

यह देश की सर्वश्रेष्ठ कार भी रह चुकी है। बता दें कि मार्च 2024 में स्विफ्ट की 15,728 यूनिट बिकी थीं। जिससे इसे सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में पांचवां स्थान मिला था। हालाँकि, इसका नया मॉडल जारी करने के कारण ये अप्रैल में टॉप-10 की लिस्ट में नहीं थीं। गौरतलब है कि स्विफ्ट की लॉन्चिंग से अब तक लगभग 3 मिलियन यूनिट बेचीं जा चुकी हैं। उम्मीद है कि नया मॉडल देश की सर्वश्रेष्ठ कार बन सकता है।

नई डिजाइन के साथ बेहतर वैरिएंट:

मारुति ने पुरानी स्विफ्ट की डिजाइन को और बेहतर करके इसे नई स्विफ्ट के रूप में को लॉन्च किया है| इसे नया लुक के लिए इसके फ्रंट और रियर डिजाइन में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। साथ ही गाड़ी के फ्रंट बंपर, लाइट्स और ग्रिल में भी बदलाव किए गए हैं। बोनट के डिजाइन को भी बदला गया है।

इसके अलावा कार के रियर में टेल लाइट्स में सुधार करने के साथ-साथ सी पिलर पर डोर हैंडल को साइड प्रोफाइल में स्थानांतरित करके मूल स्थान पर रखा गया है। 2024 स्विफ्ट एक मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर के साथ आती है। Swift 2024 के इंटीरियर में भी कम्पनी ने कई बदलाव किए हैं। अब नई स्विफ्ट पहले से ज्यादा सुंदर डिजाइन के साथ आती है। इसका डैशबोर्ड, इंफोटेनमेंट सिस्टम, AC और इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर को भी बदला गया है। उसकी अन्य विशेषताओं में प्रोजेक्टर हेडलैंप आगे और पीछे एलईडी DRLs और साइड में ब्लैक डोर हैंडल शामिल हैं।

नई Swift 2024 में मिलेंगे ये फीचर्स:

इसकी Base Variant में Fog Lamp नहीं दिया गया है। बेस मॉडल यानी LXI में सभी पावर विंडो, मैनुअल AC, इंटरनली एडजेस्टेबल मिरर्स, टिल्ट स्टीरियरिंग, 12V फ्रंट पावर सॉकेट और एडजेस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट दिए गए हैं। बॉडी स्टाइल में ब्लैक आउटसाइड मिरर्स, ब्लैक आउटसाइड डोर हैंडल, बॉडी कलर्ड बंपर्स, ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल, एलईडी टेल लैम्प, 14 इंच स्टील व्हील और बेसिक MID को शामिल किया गया है।

सेफ्टी फीचर्स की बात करें, नवीनतम स्विफ्ट के बेस मॉडल LXI में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), नया रियर डिफॉगर, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, दो बार फ्रंट साइड थोरैक्स एयरबैग, दो बार कर्टेन एयरबैग, हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप और अंदर डे/नाइट मिरर हैं।

पावरट्रेन और माइलेज:

कम्पनी ने अपनी न्यू Swift 2024 में जेड सीरीज का नया 1.2 लीटर माइल्‍ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन जोड़ा है। इसमें कंपनी ने 1197 सीसी के नए जेड सीरीज माइल्‍ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है| इससे इसे 81.6 पीएस की शक्ति और 112 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है | Swift 2024 भी 5 स्पीड मैनुअल और AGS ट्रांसमिशन के साथ आती है। नई तकनीक के साथ नए इंजन को लगाने से गाड़ी का एवरेज भी बढ़ा है। New Swift अब एक लीटर पेट्रोल पर 25.72 किलोमीटर तक चल सकती है।

कीमत:

नई स्विफ्ट 2024 को मारुति ने पांच संस्करणों में पेश किया है। जहां इसके बेस मॉडल की एक्‍स शोरूम प्राइस 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है वहीं इसके टॉप मॉडल की एक्‍स शोरूम कीमत 9.64 लाख रुपये रखी गयी है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
30.1 ° C
30.1 °
30.1 °
74 %
2.6kmh
40 %
Fri
35 °
Sat
36 °
Sun
38 °
Mon
39 °
Tue
39 °

Most Popular