28.1 C
New Delhi
Thursday, September 19, 2024
spot_img
HomeऑटोRoyal Enfield: Royal Enfield जल्द लॉन्च करेगा तीन नई बाइक, जानिए इनकी...

Royal Enfield: Royal Enfield जल्द लॉन्च करेगा तीन नई बाइक, जानिए इनकी डिटेल्स

Royal Enfield: जानते हैं कि कौनसी है रॉयल एनफील्ड द्वारा प्रस्तावित तीन नई मोटरसाइकिल। साथ ही जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड की इन आगामी बाइक्स में कैसे फीचर्स मिलेंगे।

Royal Enfield: आगामी महीनों में Royal Enfield अपने कई नई बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी में है। अपनी बिल्ड क्वालिटी, NVH और अन्य छोटी-छोटी विशेषताओं को कम्पनी लगातार अपग्रेड कर रही है। इससे कंपनी अपने नए प्रोडक्ट्स को और भी अच्छी कीमत पर बेच सकेगी। आइए जानते हैं कि कौनसी है रॉयल एनफील्ड द्वारा प्रस्तावित तीन नई मोटरसाइकिल। साथ ही जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड की इन आगामी बाइक्स में कैसे फीचर्स मिलेंगे।

Royal Enfield Guerrilla 450:

Royal Enfield Guerilla 450 का डिजाइन Himalayan 450 की तरह लगता है। लेकिन अब ये बाइक 400 सीसी रोडस्टर स्पेस में भी चल सकती हैं। विशेष बात यह है कि इसमें आपको कई विशिष्ट फीचर्स मिलेंगे। उदाहरण के लिए, हेडलाइट एक छोटे टेल सेक्शन की शेप में होगा।

Royal Enfield Guerilla 450 इंजन की बात करें तो इस बाइक में 452 सीसी लिक्विड कूल्ड एक सिलेंडर इंजन होगा। ये इंजन 8000 rpm पर 39.47 bhp पावर उत्पादन करता है और 5500 rpm पर 40 Nm टॉर्क पैदा कर सकता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स, स्लिप और असिस्ट क्लच भी दिया गया है।

इसमें टेलिस्कोपिक सुविधा और USD फोर्क भी शामिल किया गया है। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और दोनों ओर 17 इंच के अलॉय व्हील्स भी हैं। कंपनी का दावा है कि Royal Enfield Guerilla 450 की प्रारंभिक कीमत 2.33 लाख रुपये हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार बाजार में आने के बाद ये बाइक बड़ी बाइक कंपनियों को टक्कर दे सकती हैं ।

Royal Enfield Classic 350 Bobber:

रॉयल एनफील्ड जावा की बॉबर-स्टाइल मोटरसाइकिलों से मुकाबला करने के लिए Classic 350 Bobber को लॉन्च करने जा रही है| Royal Enfield classic 350 Bobber के फीचर्स की बात करें तो ओडोमीटर, स्पीडोमीटर,फ्यूल इंडिकेटर,टैकोमीटर, स्टैंड अलार्म,लो फ्यूल इंडिकेटर,लो बैटरी इंडिकेटर एवं सेमी डिजीटल कलस्टर को शामिल किया गया है|

Royal Enfield Classic 350 Bobber बाइक में आपको 349cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर वाला BS6 इंजन भी मिलेगा| जो आपको एक शानदार परफॉर्मेंस और जबरदस्त माइलेज देगा। इसमें आपको 6100 rpm पर 20.2 bhp की पावर मिलती हैं और 4000 rpm पर 27 Nm का पीक टॉर्क भी मिलता है|

Royal Enfield Classic 350 Bobber जैसी धांसू बाइक की प्राइस रेंज के बारे में अभी तक कुछ खास जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी अनुमानित रेंज 2,00,000 रुपए से 2,20,000 रुपए के बीच हो सकती है।

Royal Enfield Classic 650 Twin:

अपकमिंग रॉयल एनफील्ड 650cc क्लासिक बाइक का डिज़ाइन इसके 350cc मॉडल की तरह होगा। इसमें एक अतिरिक्त पीशूटर एग्जॉस्ट मफलर फीचर भी है। इस बाइक में क्रोम और ब्लैक-आउट एलिमेंट दोनों मिलेंगे। 19 इंच के फ्रंट व्हील और 18 इंच के रियर व्हील इस आने वाली 650cc क्लासिक बाइक में शामिल है।

एलईडी हेडलाइट सेटअप के साथ 650cc क्लासिक को रॉयल एनफील्ड प्रस्तुत कर सकती है। बाइक को रोकने के लिए दोनों ओर डुअल-चैनल ABS से लैस डिस्क ब्रेक होगा। नई बाइक क्लासिक 650 में 648cc का पैरेलल-ट्विन, ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो उच्च शक्ति देता है। 6-स्पीड गियरबॉक्स इस इंजन से स्लिप और असिस्ट क्लच के माध्यम से जुड़ा हुआ है।

ये इंजन 47 bhp की शक्ति और 52 Nm का पीक टॉर्क उत्पादन करने की क्षमता से लैस है। रॉयल एनफील्ड ने फिलहाल अपनी आगामी क्लासिक 650 कार की आधिकारिक कीमत नहीं बताई है। इस बाइक की खूबियों को देखते हुए, इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 3 लाख रुपये हो सकती है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
28.1 ° C
28.1 °
28.1 °
94 %
1.5kmh
75 %
Thu
28 °
Fri
35 °
Sat
36 °
Sun
38 °
Mon
39 °

Most Popular