21.1 C
New Delhi
Thursday, October 23, 2025
HomeऑटोMaruti: मारुती लॉन्च करेगी नई इलेक्ट्रिक MPV कार ,मिल सकते हैं ऐसे...

Maruti: मारुती लॉन्च करेगी नई इलेक्ट्रिक MPV कार ,मिल सकते हैं ऐसे फीचर्स

Maruti: भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी कार की डिमांड रहती है। रिपोर्ट्स के अनुसार कार निर्माता कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एमपीवी को बाजार में जल्द ही पेश करेगी। अनुमान है कि आने वाले कुछ सालों में, कंपनी एक बड़ी श्रृंखला में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मार्केट में ला सकती है, जिसमें एसयूवी और एमपीवी दोनों प्रकार के वाहन शामिल होंगे।

Maruti: भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी कार की डिमांड रहती है। इस समय मारुति भारत में 17 तरह की गाड़ियां बेच रही है। वहीं मारुति अब इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ने के साथ ही इनकी बिक्री पर भी बहुत ध्यान दे रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार कार निर्माता कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एमपीवी को बाजार में जल्द ही पेश करेगी। अनुमान है कि आने वाले कुछ सालों में, कंपनी एक बड़ी श्रृंखला में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मार्केट में ला सकती है, जिसमें एसयूवी और एमपीवी दोनों प्रकार के वाहन शामिल होंगे।

मारुति की पहली इलेक्ट्रिक MPV:

MPV मॉडल्स में Ertiga और XL6 मारुति सुजुकी की बेहद पसंद की जाने वाली कार्स हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अब MPV श्रेणी में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पेश करने जा रही है। बता दें कि मारुति सुजुकी अपना पहला इलेक्ट्रिक MPV बनाने पर काम कर रही है। YMC नामक इस कार पर काम चल रहा है। बताया जा रहा हैं कि इस नई MPV, eVX Compact Electric SUV में पावरट्रेन और बैटरी पैक को शामिल किया गया हैं।

eVX SUV पर बेस्ड इलेक्ट्रिक MPV:

मारुति ने अपनी eVX SUV प्लेटफॉर्म पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक MPV को तैयार किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार मारुति और टोयोटा मिलकर इस नई इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रहे हैं । बता दें कि eVX SUV के इस विश्वव्यापी प्लेटफॉर्म पर कई बॉडी स्टाइल मॉडल बनाए जा सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक 29PL स्केटबोर्ड को भी मारुति की नई MPV में शामिल किया जा सकता है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि मारुति अपनी eVX SUV को साल 2024 के आखिर में लॉन्च कर सकती हैं । वहीं उम्मीद हैं कि 2026 तक इलेक्ट्रिक MPV को भारत लाया जा सकता है।

मारुति के कई नए मॉडल लॉन्च होंगे:

मारुति ने इस दशक के अंत तक अपना लक्ष्य निर्धारित कर लिया है। वर्तमान में मारुति कार के 17 मॉडल उपलब्ध हैं। दशक के अंत तक, कंपनी अपनी इस संख्या को 28 तक पहुंचाना चाहती है। अब मारुति बहुत से 3-रो मॉडल की लॉन्चिंग पर फोकस करेगी। ये मारुति की 7-सीटर इलेक्ट्रिक एमपीवी कार है।

eVX की तरह, मारुति ने बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर और अन्य पावरट्रेन कंपोनेंट्स को अपनाया है ताकि उत्पादन और विकास लागत कम हो सके । मारुति eVX में 40 किलोवाट और 60 किलोवाट बैटरी पैक दिया जा सकता है । इससे eVX की तरह इलेक्ट्रिक MPV की रेंज 550 किलेमीटर हो सकती है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
83 %
0kmh
1 %
Wed
27 °
Thu
33 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
33 °

Most Popular