13.1 C
New Delhi
Monday, November 17, 2025
HomeऑटोKia Carens: भारतीय बाजार में वापसी करने जा रहे Kia Carens के...

Kia Carens: भारतीय बाजार में वापसी करने जा रहे Kia Carens के ये नए वेरिएंट, जानिए कीमत और फीचर्स

Kia Carens: किआ अपनी एक पॉपुलर कार को फिर से भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है। दरअसल, Kia की पॉपुलर कार Carens की भारतीय बाजार में फिर से वापसी हो रही है। अब इस कार की कुछ डिटेल्स सामने आई हैं। इन डिटेल्स में कार के फीचर्स से लेकर इसकी कीमत के बारे में खुलासा गया है। बता दें कि New Kia Carens 2024 की टक्कर मारुति सुजुकी अर्टिगा और टोयोटा रुमियन को टक्कर देगी।

Kia Carens: इन दिनों कार निर्माता कंपनियां अपनी नई-नई कारें भारतीय मार्केट में उतार रही हैं। इसके साथ ही कुछ कार निर्माता कंपनियां अपनी पुराने मॉडल्स को नए अवतार में भी लॉन्च कर रही है। ऐसे में अगर आप भी नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें कि किआ अपनी एक पॉपुलर कार को फिर से भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है। दरअसल, Kia की पॉपुलर कार Carens की भारतीय बाजार में फिर से वापसी हो रही है।

अब इस कार की कुछ डिटेल्स सामने आई हैं। इन डिटेल्स में कार के फीचर्स से लेकर इसकी कीमत के बारे में खुलासा गया है। बता दें कि New Kia Carens 2024 मारुति सुजुकी अर्टिगा और टोयोटा रुमियन को टक्कर देगी। बता दें कि इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी अर्टिगा है। वहीं किया कैरेन की बात करें तो ये गाड़ी रुमियन, अर्टिगा का ही रिबैज मॉडल है। इसमें कंपनी 1.5L K15C पेट्रोल इंजन दे रही है।

डीजल वेरिएंट होगा लॉन्च:

बता दें कि किया मोटर्स इंडिया ने करीब एक साल पहले अपनी कैरेंस एमपीवी के डीजल वेरिएंट को रिप्लेस किया था। यह भी बता दें कि किया मोटर्स इंडिया ने कैरेंस के डीजल वेरिएंट के मैनुअल गियरबॉक्स को आईएमटी यूनिट के साथ रिप्लेस किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब किया मोटर्स इंडिया अपनी कैरेंस के डीजल वेरिएंट को नए अवतार में पेश करने जा रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस के प्रीमियम डीजल वेरिएंट के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। New Kia Carens 2024 की कुछ डिटेल्स सामने आई है। जानते हैं इसके बारे में।

New Kia Carens के डीजल वेरिएंट के फीचर्स:

New Kia Carens के आगामी डीजल वेरिएंट की जो डिटेल्स लीक हुई हैं, उनमें इसके कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किया मोटर्स के नए डीजल वेरिएंट में सेमी-लेदरेट सीटें दी जा सकती हैं। इसके साथ ही इस प्रीमियम डीजल कार को 6 एयरबैग के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें स्टॉप लैंप के साथ रियर स्पॉइलर भी मिलने की संभावना है। वहीं इसमें फ्रंट आर्मरेस्ट स्टोरेज के साथ मिलेगा। इसके साथ ही इस कार में मैनुअल एयर-कंडीशनिंग और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।

ऐसा होगा New Kia Carens का इंटीरियर:

वहीं New Kia Carens 2024 के इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी जाएगी। हालांकि इंफोटेनमेंट स्क्रीन की साइज के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया जाएगा, जो कार के टेम्पेचर को मौसम के अनुकूल रखेगा। किया के इस प्रीमियम वर्जन में क्रूज कंट्रोल भी मिलेगा। लेकिन बताया जा रहा है कि इस कार में एम्बिएंट लाइटिंग और रियर-व्यू कैमरा नहीं मिलेगा। यह भी बताया जा रहा है किआ कैरेंस के इस डीजल वर्जन में प्रीमियम मैनुअल के विकल्प के साथ यह बेस या एंट्री-लेवल वेरिएंट जैसा होगा।

फिलहाल तीन वेरिएंट में आ रही किआ कैरेंस:

बता दें कि किआ कैरेंस फिलहाल तीन पावरटेन वेरिएंट में बाजार में उपलब्ध है। इन तीन मौजूदा वेरिएंट्स की बात करें तो इनमें से दो वेरिएंट पेट्रोल वर्जन में उपलब्ध है। इसमें 1.5-लीटर NA पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध है। वहीं तीसरा वेरिएंट 1.5-लीटर डीजल इंजन में आ रहा है। बता दें कि इन तीनों इंजनों के साथ कंपनी 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड DCT, 6-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन भी दे रही है।

किआ कैरेंस के नई डीजल वेरिएंट की कीमत:

बात करें किआ कैरेंस के आगामी डीजल वेरिएंट की कीमत की तो रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 10.45 लाख रुपए एक्स शोरूम होने की संभावना है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट की कीमत की बात करें तो डीजल वेरिएंट को 12.65 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च की जाती है। बता दें कि किआ कैरेंस के सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर 7 सीटर के साथ उपलब्ध हैं। वहीं इसके लग्जरी प्लस वेरिएंट 6-सीटर ऑप्शनके साथ बाजार में उपलब्ध है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
71 %
1.5kmh
0 %
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
28 °
Fri
26 °

Most Popular