IIEV Expo 2024: भारत की राजधानी दिल्ली में 15 मार्च से 17 मार्च तक इंडिया इंटरनेशनल ईवी एक्सपो 2024 का आयोजन होने वाला है। इंडिया इंटरनेशनल ईवी शो का यह चौथा संस्करण नई दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) में आयोजित होने वाला है| तीन दिवस तक चलने वाले इस चौथे इंडिया इंटरनेशनल इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो (IIEV) का आयोजन Futurex Group द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
इस एक्सपो में 10 से अधिक देशों के 150 से ज्यादा प्रदर्शक और ब्रांड हिस्सा लेंगे।यह एक्सपो इंजीनियरों, यांत्रिकी और वैज्ञानिकों को एक साथ एक मंच पर अपने प्रदर्शन का अवसर प्रदान करता है। यह शो बैटरी प्रौद्योगिकी, ऊर्जा भंडारण समाधान आदि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा को बढ़ावा देता है। 15 मार्च 2024 को द्वारका, नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर में होने वाले IIEV एक्सपो का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल करेंगे।
Table of Contents
ईवी सेक्टर से जुड़ी कंपनियां लेंगी हिस्सा :
प्रदर्शनी का आयोजन फ्यूचरएक्स ग्रुप द्वारा सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एसएमईवी) के साथ इंडस्ट्री एसोसिएशन की पार्टनरशिप में किया गया है। फ्यूचरएक्स ग्रुप के प्रोजेक्ट हेड, मुकेश यादव ने बताया कि इस बार IIEV एक्सपो में इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चर्र, बैटरी कंपनियां, चार्जिंग स्टेशन, एप्लीकेशन कंपनी और इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम से जुड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगी।
उन्होने यह भी कहा कि “5000 से अधिक उत्पादों और सेवाओं के प्रदर्शन के साथ, यह कार्यक्रम ईवी उद्योग के भीतर तेजी से विकास को रेखांकित करेगा। प्रदर्शनी में 12 सम्मेलन और सेमिनार होंगे जो बैटरी प्रौद्योगिकियों और चार्जिंग जैसे प्रमुख विषयों पर आधारित होंगे।
30 नए उत्पाद होंगे लॉन्च:
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्सपो के आयोजकों ने बताया कि इस एक्सपो के दौरान 30 नए उत्पाद लॉन्च किए जाएंगे, जो इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया को और विकसित करेंगे। बता दे कि Futurex Group द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (एफएडीए), ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई), इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईसीएटी), इंडिया एनर्जी स्टोरेज एलायंस (आईईएसए), आईपीसी इंटरनेशनल इंक द्वारा सपोर्ट किया गया है |
लोगों में बढ़ी EV की डिमांड:
बता दें कि पिछले कुछ समय में इलेक्ट्रिक कारों (EV) की लोकप्रियता बढ़ी है। आंकड़ो के अनुसार, विश्व में ईवी बिक्री में तेजी से बढ़ोतरी आई है। माना जा रहा है कि 2030 तक सभी नई कारों की बिक्री में ईवी की बिक्री 35-40% होगी। 2008 के बाद से, लिथियम बैटरी तकनीक में सुधार के परिणामस्वरूप ईवी बैटरी की लागत में 90% की कमी आई है। स्मार्ट ग्रिड और ईवी चार्जर में आए नए बदलावों से उपभोक्ताओं की रुचि और भी अधिक बढ़ गई है।
अंतर्राष्ट्रीय ईवी शो 2024 की मुख्य विशेषताएं:
विशेषज्ञों द्वारा बैटरी प्रौद्योगिकियों, ऊर्जा भंडारण समाधानों और चार्जिंग बुनियादी ढांचे के विकास पर चर्चा होगी।
इलेक्ट्रिक वाहन डेवलपर्स सिस्टम के निर्माताओं, प्रौद्योगिकी डेवलपर्स तथा नीति निर्माताओं से जुड़ने का मौका भी मिलेगा।
विभिन्न ईवी क्षेत्रों में कई कंपनियों की भागीदारी के साथ, इलेक्ट्रिक गतिशीलता को आकार देने वाली अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों का अन्वेषण किया जा सकेगा।
इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग में चुनौतियों का समाधान करने में सहयोग देने के साथ-साथ विचारों और बेहतरीन तरीकों को साझा कर सकते है ।
पुणे और चेन्नई में हो चुका है कार्यक्रम :
जैसे-जैसे वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन बाजार तेजी से विकसित हो रहा है, इंडिया इंटरनेशनल ईवी शो 2024 उद्योग की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण क्षण के रूप में उभरा है| बता दे कि फ्यूचर एक्स ग्रुप ने पहले चेन्नई में IIEV एक्सपो का आयोजन किया था और फिर दो बार पुणे में भी इसका आयोजन किया गया था। पिछले ऑटो एक्सपो में 120 कंपनियों ने भाग लिया था।