26.1 C
New Delhi
Wednesday, October 22, 2025
HomeऑटोForce Motors: शानदार लुक और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई Force...

Force Motors: शानदार लुक और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई Force Gurkha, जानिए कीमत और फीचर्स

Force Motors: कंपनी ने इस SUV को पांच-और तीन-डोर वेरिएंट्स में पेश किया है| इस बार यह दिखने में और भी ज्यादा आकर्षक है। इसके साथ ही फोर्स की यह कार शक्तिशाली इंजन से भी लैस है।

Force Motors: फोर्स मोटर्स की मशहूर ऑफ रोडिंग एसयूवी Force Gurkha को पूरी तरह से बदलकर कंपनी ने इसे एक नए अवतार में पेश किया है| कंपनी ने इस SUV को पांच-और तीन-डोर वेरिएंट्स में पेश किया है| इस बार यह दिखने में और भी ज्यादा आकर्षक है। इसके साथ ही फोर्स की यह कार शक्तिशाली इंजन से भी लैस है। जहां कंपनी ने तीन दरवाजों वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 16.75 लाख रखी है। वहीं इसके पांच दरवाजों वाले वेरिएंट की एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत 18 लाख रुपये तय की गई है।

हाल ही में 29 अप्रैल से नई Force Gurkha के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसे आप अधिकृत डीलरशिप और कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर बुक करा सकते हैं। फोर्स मोटर्स ने कहा कि इस महीने के मध्य से कार की डिलीवरी शुरू की जा सकती है और वे इस सप्ताह से टेस्ट ड्राइव शुरू कर सकते है|

THAR से हो सकता है मुकाबला:

अनुमान लगाया जा रहा है कि फोर्स गुरखा का सीधा मुकाबला महिंद्रा की थार से हो सकता है। महिंद्रा भी अगस्त में Thar का 5-Door वेरिएंट लांच करने की तैयारी कर रही है| बता दें कि अभी थार में थ्री-डोर वेरिएंट ही आता है| जहां THAR का पेट्रोल वेरिएंट दो व्हील ड्राइव और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ आता है। वहीं Gurkha केवल डीजल मैनुअल और 4WD स्टैंडर्ड वेरिएंट में उपलब्ध है।

डिज़ाइन और लुक:

अब कंपनी ने नई Force GURKHA में बाहर से अंदर तक कई बड़े बदलाव किए है और इसे तीन दरवाजों (3 Door) और पांच दरवाजों (5 Door) के वेरिएंट्स में लॉन्च किया है| साथ ही नई Force Gurkha में कंपनी ने ग्रीन, रेड, व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शंस भी दिए हैं|

लुक और डिज़ाइन में 5 Door और 3 Door वेरिएंट से देखने में एक जैसे लगते हैं| हालंकि 5 Door वेरिएंट आकर में बड़ा है और इसके केबिन में बेहतर सीटिंग कैपिसिटी के लिए अधिक जगह भी दी गई है|

साइज:

Gurkha 5-Door की लंबाई 4,390 मिमी, चौड़ाई 1,865 मिमी और ऊंचाई 2,095 मिमी दी गई है। आकर में बड़ा होने के कारण इसका व्हीलबेस 2,825 मिमी है, और टर्निंग रेडियस 6.3 मीटर है रखा गया है। साथ ही 233 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है। इस SUV की ग्रैडेबिलिटी 34 डिग्री है। इसमें 18 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है।

कंपनी ने इसमें खराब और पानी से भरे रास्ते पर भी आगे बढ़ने में मदद करने के लिए वॉटर वेडिंग कैपिसिटी 700 मिमी दी है। अब आपको गुरखा के तीन डोर संस्करण में भी 18-इंच के अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं। डैशबोर्ड लेआउट भी अपडेट हुआ है। कम्पनी ने इस वैरिएंट में सिर्फ फ्रंट में पावर विंडो का विकल्प दिया है। कंपनी ने दोनों संस्करणों में मैनुअल AC फ़ंक्शन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले प्रदान किए हैं।

पावर और परफॉर्मेंस:

एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले वायरलेस कार कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ Gurkha के केबिन में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। कंपनी ने इसमें 2.6 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर डीजल इंजन लगाया है, जिसे मर्सिडीज बेंज से सोर्स किया गया है। यह 138 bhp की शक्ति और 320Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।

फीचर्स:

फीचर्स की बात करें तो Force Gurkha में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टिल्ट और टेलेस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, मैनुअल AC, रूफ माउंटेड AC वेंट्स और सभी दरवाजों में पावर विंडो की सुविधाओं को भी शामिल किया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
73 %
1.5kmh
0 %
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
33 °
Sun
33 °

Most Popular