21.1 C
New Delhi
Saturday, January 31, 2026
HomeऑटोCNG Bike: CNG बाइक लाने की तैयारी में बजाज, मिलेगा दोगुना माइलेज,...

CNG Bike: CNG बाइक लाने की तैयारी में बजाज, मिलेगा दोगुना माइलेज, जानिए कब तक होगी लॉन्च

CNG Bike: कंपनी का कहना है कि इस तकनीक के साथ बाइक आने से ग्राहकों को काफी लाभ होगा। इस बाइक को चलाना पेट्रोल के मुकाबले काफी सस्ता पड़ेगा। पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी बाइक ज्यादा माइलेज देगी। बेहतर एवरेज और ईंधन की कीमत में कमी के कारण सीएनजी बाइक को चलाने का खर्च कम आएगा।

CNG Bike: ऑटो जगत में कंपनियां लगातार नई तकनीक पेश कर रही हैं। अब देश की दिग्‍गज टू व्हीलर निर्माता कंंपनी बजाज देश की पहली सीएनजी से चलने वाली बाइक को लाने की तैयारी में जुटी है। इस बात का जानकारी खुद बजाज कंपनी के एमडी राजीव बजाज ने दी है।

उन्होंने एक मीडिया हाउस से बातचीत में बताया कि बजाज जल्द ही सीएनजी बाइक लाने की तैयारी में है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी की सीएनजी बाइक वही कमाल कर सकती है जो 40 साल पहले हीरो होंडा ने किया था। बता दें कि तब हीरो होडा ने फ्यूल कॉस्ट में कमी कर माइलेज को दोगुना कर दिया था।

कब तक होगी लॉन्च:

बता दें कि बजाज पहले अपनी सीएनजी बाइक को अगले वर्ष यानी 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद कर रही थी। लेकिन अब कंपनी इसे इसी वर्ष 2024 में ही लॉन्च करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि कंपनी इसे आगामी कुछ महीनों में लॉन्च कर सकती है। बजाज का कहना है कि उनकी सीएनजी बाइक से लोगों को दोगुना माइलेज मिलेगा। बजाज की इस बाइक में CNG प्रोटोटाइप में कार्बन डाइऑक्साइड में 50 पर्सेंट, कार्बन मोनोऑक्साइड में 75 पर्सेंट और मीथेन हाइड्रोकार्बन उत्सर्जन में लगभग 90 पर्सेंट की कमी देखी गई।

कितनी होगी बचत:

कंपनी का कहना है कि इस तकनीक के साथ बाइक आने से ग्राहकों को काफी लाभ होगा। इस बाइक को चलाना पेट्रोल के मुकाबले काफी सस्ता पड़ेगा। बता दें कि अभी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए है। वहीं एक किलो सीएनजी की कीमत 76.59 रुपये है। ऐसे में दोनों की कीमत में करीब 20 रुपए का फर्क है। इसके साथ ही पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी बाइक ज्यादा माइलेज देगी। बेहतर एवरेज और ईंधन की कीमत में कमी के कारण सीएनजी बाइक को चलाने का खर्च कम आएगा।

प्रदूषण में कमी:

इसके साथ ही सीएनजी तकनीक वाली बाइक आने से पर्यावरण को भी काफी फायदा होगा। इससे पेट्रोल बाइक के मुकाबले कम प्रदूषण होगा। दिल्‍ली और एनसीआर जैसे क्षेत्रों में इस बाइक के आने से प्रदूषण में कमी भी आएगी। एक अनुमान के अनुसार, सीएनजी बाइक के चलाने से एक पेट्रोल की बाइक के मुकाबले 50 फीसदी सीओ2, 75 फीसदी कार्बन मोनो ऑक्‍साइड और 90 फीसदी नॉन मीथेन हाइड्रोकार्बन में कमी आएगी।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
49 %
3.6kmh
1 %
Sat
22 °
Sun
24 °
Mon
22 °
Tue
24 °
Wed
24 °

Most Popular