33.8 C
New Delhi
Friday, August 1, 2025
HomeऑटोCar Tips: कार चलाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, मिलेगी ज्यादा...

Car Tips: कार चलाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, मिलेगी ज्यादा माइलेज, इंजन रहेगा सुरक्षित

Car Tips: जहां एक कार हमें कहीं भी आने-जाने की सहुलियत देती है, वही उसे मेंटेन करने में काफी खर्चा भी आता है| अक्सर देखा गया है कि जो लोग कार चलाने में माहिर हैं वह भी कार चलाते समय अक्सर कई गलतियाँ कर देते हैं। ऐसे में आपको अपनी कार में बार-बार कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जो आपकी जेब पर बुरा असर डाल सकता है।

Car Tips: हम में से अधिकांश लोग कार चलाते हैं। आज सभी के लिए कार एक मह्त्वपूर्ण जरूरत बन गई है| किसी सफर पर जाना हो या आस-पास के स्थान पर उसके लिए कार एक बहुत ही आसान साधन है। जहां एक कार हमें कही भी आने-जाने की सहुलियत देती है, वही उसे मेंटेन करने में काफी खर्चा भी आता है| अक्सर देखा गया है कि जो लोग कार चलाने में माहिर हैं वह भी कार चलाते समय अक्सर कई गलतियाँ कर देते हैं।

ऐसे में आपको अपनी कार में बार-बार कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जो आपकी जेब पर बुरा असर डाल सकता है। यदि आप भी कार चलाने का शौक रखते हैं। तो आज हम आपको कार चलाते समय कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको आजमा कर आप अपनी कार की लाइफ बढ़ाने के साथ-साथ अपने पैसों की भी बचत कर सकते हैं|

क्लच का प्रयोग कब और कैसे करें:

लोग अक्सर गाड़ी को रोकने के लिए क्लच पर दबाव बनाए रखते हैं। ऐसा करने से इंजन पर अधिक दबाव पड़ता है| कई बार यह भी देखा गया है कि लोग क्सर गाड़ी को रोकने के लिए उसे तुरंत बंद कर देते हैं। आपको यह गलती नहीं करनी चाहिए ,क्योकि बार-बार ऐसा करने से आपकी कार खराब हो सकती है। ऐसे में गाड़ी को रोकने के लिए उसे सबसे पहले न्यूट्रल करना चाहिए और हेंडब्रेक का इस्तेमाल करना चाहिए। गाड़ी के न्यूट्रल में आ जाने के 20 से 30 सेकेंड बाद ही गाड़ी के इंजन को बंद करना चाहिए।

बता दे कि यदि आप गाड़ी चलाते समय अपना पैर बार -बार क्लच पेडल पर दबाए रखते हैं, तो इससे ईंधन की खपत चार से पांच प्रतिशत अधिक हो जाती है। गाड़ी के एयर कंडीशनर को भी जरूरत के समय ही चालू करना चाहिए| लगातार एयर कंडीशनर चला कर रखने से ईंधन की खपत लगभग 20% तक बढ़ जाती है।

टायर का दबाव:

टायरों में हवा कम होने पर यदि गाड़ी को लगातार चलाते है तो उन पर दबाव पड़ता है और टायरों में पीएसआई की कमी से ईंधन की खपत 0.3% तक बढ़ जाती है, इसलिए ध्यान रखे किं टायरों में पर्याप्त मात्रा में हवा बनी रहे।

नियमित रूप से एयर फिल्टर को साफ करें:

गाड़ी के एयर फ़िल्टर को समय समय पर साफ़ करते रहना चाहिए क्योंकि एयर फिल्टर में गन्दगी आ जाने से यह ईंधन दक्षता को 3–5 प्रतिशत तक कम देता है| गाड़ी के स्पार्क को भी चेक करते रहें क्योकि खराब स्पार्क प्लग माइलेज को 3 प्रतिशत तक कम कर देता है।

हल्के गर्म पानी से साफ करें:

अक्सर कार के फॉग लैंप, साइड मिरर, हेडलाइट्स-टेललाइट्स, खिड़की के शीशे, विंडस्क्रीन और पिछली विंडशील्ड पर फोग आ जाता है| जिसकी वजह से विजिबिलिटी कम हो जाती है| खासकर सर्दियों में यह परेशानी ज्यादा होती है| इसलिए टाइम-टाइम पर हल्के गरम पानी से इनको साफ करें। ऐसा करने से लम्बे समय तक शीशों पर फोग की परेशानी नहीं आती है|

कार ज्यादा तेज न चलाए :

कार की स्पीड हमेशा अपनी कार के मैनुअल में बताई गई गति सीमा पर ही रखनी चाहिए| तेज गति पर अचानक ब्रेक लगाने से 10% तक माइलेज घट सकता है। उदाहरण के तौर पर 90 किमी प्रति घंटे की जगह 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाने से ईंधन की खपत 10% तक कम होती है । याद रखिए गति सीमा पर कार चलाने से यह आपको सर्वोत्तम माइलेज देती है|

तेल की जाँच करें:

गाड़ी के इंजन में हमेशा अच्छी क्वालिटी का इंजन आयल ही यूज़ करे | बता दें कि अधिक चिपचिपा इंजन आयल ईंधन की खपत को 2% तक बढ़ा सकता है। साथ ही ध्यान रखे की सही स्पीड पर सही गियर का इस्तेमाल करे क्योकि ऐसा नहीं करने से ब्रेक और क्लच पैड्स जल्दी घिस जाते हैं।

बार-बार इंजन बंद न करे :

कार के इंजन को कभी भी एक दम रुकते ही उसे बंद नहीं करे क्योकि 1,200 सीसी इंजन को बंद करके वापस चालू होने में प्रति घंटे लगभग एक लीटर पेट्रोल लग जाता है। यदि आपको एक मिनट से अधिक समय के लिए रुकना है तो ही इंजन को बंद करें| अगर आप इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखे तो आप भी अपने पैसों की बचत के साथ-साथ अपनी कार की लाइफ को भी बड़ा सकते हैं|

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
33.8 ° C
33.8 °
33.8 °
66 %
1.8kmh
87 %
Fri
33 °
Sat
36 °
Sun
38 °
Mon
38 °
Tue
31 °

Most Popular