34.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeऑटोBajaj Pulsar N150 और N160 का सामने आया टीजर, मिलने वाले हैं...

Bajaj Pulsar N150 और N160 का सामने आया टीजर, मिलने वाले हैं ये नए फीचर्स 

Bajaj Pulsar N150 : हाल ही में Bajaj की ओर से साल 2024 Bajaj Pulsar N150 और N160 का टीजर जारी किया गया है।

Bajaj Pulsar N150 : भारतीय दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Bajaj की बहुचर्चित बाइक Pulsar की लोकप्रियता बरकरार रखने के लिए कंपनी हर साल इसमें थोड़ा बहुत परिवर्तन करती रहती है। इस साल भी इसमें बदलाव किए गए हैं. अब हाल ही में Bajaj की ओर से साल 2024 Bajaj Pulsar N150 और N160 का टीजर जारी किया गया है।

नई सुविधाओं के साथ किया गया अपग्रेड

Bajaj Auto ने अपनी सबसे फेमस बाइक पल्सर का अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जारी कियाहै। जिसमें आगामी बाइक की झलक देखने को मिली है। जारी किए गए टीजर से पता चलता है कि कंपनी इस बार बाइक में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव करने वाली है। इसे कुछ नई सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया गया है.

फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

सामने आए टीजर के मुताबिक, अपग्रेड मॉडल में हेलमेट पर कॉल और मैसेज आईकन दिखाई दे रहा है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाने वाला है. 

जोड़ा गया स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर

मोटरसाइकिल स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर से लैस होगी। जिसे ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकेगा। राइडिंग एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए वॉइस इनेबल और मैसेज अलर्ट दिया जाएगा। मालूम हो कि मौजूदा समय में जो बाइक आती हैं उनमें सेमी डिजिटल कंसोल मिलता है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर नहीं मिलता है. 

RELATED ARTICLES
New Delhi
clear sky
34.4 ° C
34.4 °
34.4 °
14 %
5.8kmh
0 %
Sat
34 °
Sun
41 °
Mon
41 °
Tue
41 °
Wed
42 °

Most Popular