12.1 C
New Delhi
Wednesday, December 24, 2025
Homeज्योतिषHast Rekha: इन रेखाओं में छिपा है सफलता का राज़, जानें कब...

Hast Rekha: इन रेखाओं में छिपा है सफलता का राज़, जानें कब खुलेगा आपकी किस्मत का ताला

Hast Rekha Gyan: हम अक्सर इस बात को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि हमें जीवन में सफलता कब मिलेगी और हमारे सपने कब पूरे होंगे। तो जानते हैं हमारे ही हाथ में छिपे इस रहस्य को…

Hast Rekha Gyan: कहते हैं इंसान के हाथ की लकीरें उसके जीवन से जुड़ी बहुत सी बातों को उजागर करती हैं। वहीं हस्त रेखा शास्त्र में इस बात की पूरी जानकारी दी गई है। जिसके अनुसार व्यक्ति की हथेली में मौजूद अलग-अलग रेखाएं उसके करियर, शिक्षा, वैवाहिक जीवन आदि के बारे में बताती हैं। अक्सर हम भी अपने भाग्य को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं कि हमारी किस्मत कब खुलेगी और हमारे सपने कब पूरे होंगे। तो आज जानते हैं हाथ की उस भाग्य रेखा के बारे में…

भाग्य रेखा क्या दर्शाती है?
हमारे हाथ में मौजूद भाग्य रेखा व्यक्ति की पसंद, शिक्षा, करियर, तरक्की और आने वाली चुनौतियों के बारी में जानकारी देती है। साथ ही ये रेखा भविष्य में होने वाली घटनाओं से भी अवगत कराती है।

हथेली में स्पष्ट भाग्य रेखा होना-
हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार, अगर कोई पुरुष है तो उसका बायां और महिलाओं का दायां हाथ देखा जाता है। ऐसे में हमारे हाथ में मौजूद वह रेखा जो मणिबंध, यानि हथेली के नीचे से निकलकर मध्यमा उंगली के निकट तक जाती है, उसे भाग्य रेखा या फेट लाइन कहते हैं। मान्यता है कि जिन लोगों की भाग्य रेखा एकदम स्पष्ट होती है, वे बहुत भाग्यशाली होते हैं। वहीं यह भाग्य रेखा परिवार वालों के समर्थन से भाग्योदय की तरफ इशारा करती है।

चंद्र पर्वत से निकली भाग्य रेखा-
इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति के हाथ में भाग्य रेखा चंद्र पर्वत से निकलती है तो इसका मतलब है कि वो व्यक्ति जीवन में अपनी सफलता या भाग्योदय के लिए स्वयं जिम्मेदार होता है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
12.1 ° C
12.1 °
12.1 °
94 %
2.1kmh
0 %
Tue
17 °
Wed
23 °
Thu
23 °
Fri
23 °
Sat
24 °

Most Popular