16.1 C
New Delhi
Friday, February 14, 2025
Homeज्योतिषAstrological Tips: रोज पानी में इन चीजों को डालकर नहाने से मिलती...

Astrological Tips: रोज पानी में इन चीजों को डालकर नहाने से मिलती है ग्रह दोष से मुक्ति, सौभाग्य प्राप्ति की है मान्यता

Astrological Tips: पंच तत्वों में शामिल पानी में एक नहीं अनेकों गुण हैं। वहीं ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक रोज़ाना पानी में कुछ चीजों को मिलाकर नहाने से जीवन की तकलीफें दूर हो सकती हैं।

Astrological Tips: प्रकृति के पंच तत्वों में शामिल पानी हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। जल को जीवन की संज्ञा भी दी गई है। जल में कई गुण होते हैं। वहीं ज्योतिष शास्त्र में भी पानी के बहुत से उपाय बताए गए हैं। मान्यता है कि रोजाना पानी में कुछ चीजों को डालकर नहाने से आपके जीवन में आ रही समस्याओं का भी अंत हो सकता है। इससे कुंडली के ग्रह दोषों से भी मुक्ति मिलती है। आइए जानते हैं वार अनुसार पानी में क्या डालकर नहाना चाहिए…

पानी में क्या डालकर नहाना चाहिए?

दूध
सोमवार का दिन चंद्र देव का है। वहीं जातक की कुंडली में चंद्रमा को शीतलता और मन का कारक माना जाता है। ऐसे में सोमवार के दिन नहाने के पानी में दूध डालकर नहाने से व्यक्ति को मानसिक शांति प्राप्त होती है।

नमक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हफ्ते में दो दिन यानि मंगलवार और शनिवार को नहाने के पानी में नमक डालकर स्नान करना बहुत शुभ माना गया है। इससे आपके जीवन की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है क्योंकि नमक आपके भीतर की नेगेटिव एनर्जी को अपने अंदर ग्रहण कर लेता है।

हल्दी
हल्दी को गुणों की खान कहा जाता है जो हमारी सेहत और त्वचा दोनों के लिए फायदेमंद बताई गई है। वहीं हल्दी का संबंध गुरु यानि बृहस्पति ग्रह से माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक गुरुवार के दिन नहाने के पानी में हल्दी डाल कर स्नान करने से कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होता है और जातक के धन-वैभव में वद्धि होती है।

इत्र और गुलाब जल
इत्र केवल सुगंध के लिए ही इस्तेमाल नहीं होता बल्कि मान्यता है कि शुक्रवार के दिन नहाने के पानी में इत्र डाल कर स्नान करने से आपके आकर्षण में वृद्धि होती है। इसके साथ ही शुक्रवार को पानी में गुलाब जल भी डाल कर नहाने से जिंदगी में भौतिक सुखों में वृद्धि होती है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
16.1 ° C
16.1 °
16.1 °
51 %
3.6kmh
0 %
Thu
17 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
30 °

Most Popular