26.1 C
New Delhi
Thursday, November 21, 2024
Homeज्योतिषChaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि में बिना व्रत रखे ऐसे करें माता रानी...

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि में बिना व्रत रखे ऐसे करें माता रानी को प्रसन्न, बरसेगी मां की कृपा

Chaitra Navratri: नवरात्री के नौ दिन लोग माँ का आशीर्वाद पाने के लिए व्रत भी करते हैं। परन्तु कभी-कभी स्वास्थ के चलते या किसी और कारणवश सभी व्यक्तियों के लिए पूरे नौ दिन का व्रत रखना संभव नहीं हो पाता है| आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिनको करने से भी बिना व्रत किए आप माँ दुर्गा को प्रसन्न कर सकते हैं और उनका आशीर्वाद भी प्राप्त कर सकते हैं -

Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि मां दुर्गा को समर्पित होती है और इसमें मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। हिन्दू धर्म शास्त्र के अनुसार, जो मनुष्य इस चैत्र नवरात्री में मां आदिशक्ति की विधिवत पूजा करता है। उसे धन-वैभव, सुख-समृद्धि प्राप्त होती है और जीवन की सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता हैं । नवरात्री के नौ दिन लोग माँ का आशीर्वाद पाने के लिए व्रत भी करते हैं।

परन्तु कभी-कभी स्वास्थ के चलते या किसी और कारणवश सभी व्यक्तियों के लिए पूरे नौ दिन का व्रत रखना संभव नहीं हो पाता है| ऐसे में आपको निराश होने की जरूरत नहीं है| अगर आप व्रत नहीं भी कर सकते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिनको करने से भी बिना व्रत किए आप माँ दुर्गा को प्रसन्न कर सकते हैं और उनका आशीर्वाद भी प्राप्त कर सकते हैं –

नौ दिनों तक दुर्गा मंत्र जाप करें:

चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों तक नियमित रूप से मां दुर्गा के मंत्रो का जाप और उनकी विधिवत पूजा करे अगर आप व्रत नहीं रख पाते हैं, तो भी ऐसा करने से मां दुर्गा की कृपा बनी रहती है और सुख-सौभाग्य मिलता हैं।

नौ दिनों तक कन्या पूजन करें:

शास्त्रों के अनुसार नवरात्री में माँ के कन्या रूप की पूजा की जाती हैं | इसलिए अगर आप नवरात्रि का व्रत रखने में असमर्थ हैं , तो आप कन्याओं को हर दिन घर में बुलाकर उनकी पूजा करें। कन्या को खाना खिलाएं और उपहार भी दें। ऐसा करने से माता रानी आप पर अपनी कृपादृष्टि बनाए रखती हैं। साथ ही आपको सुख-समृद्धि भी प्राप्त होती है |

नौ दिनों तक श्रीयंत्र की पूजा करें:

देवी माँ को श्री यंत्र काफी प्रिय होता है| ज्योतिषियों के अनुसार श्री यंत्र की लगातार नौ दिनों तक पूजा करने से व्यक्ति को 9 दिन व्रत के समान फल प्राप्त होता है| माना जाता है कि इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है और आपको सुख-सौभाग्य मिलता है।

नौ दिनों तक अखंड ज्योत जलाएं :

हिन्दू धर्म शस्त्र के अनुसार नवरात्री के नौ दिनों तक माँ के सामने अखंड ज्योत जलाने का विशेष महत्व माना जाता है| परन्तु यदि आप किसी कारणवश सामान्य अखंड ज्योत नहीं जला सकते हैं ,तो हर दिन मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने सुबह और शाम घी का दीपक अवश्य जलाएं। ऐसा करने से शुभ फल मिल सकते हैं। इस दौरान नारियल के साथ मां दुर्गा को लाल चुनरी अवश्य चढ़ाएं। ज्योतिष कहते हैं कि ऐसा करने से किसी भी मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं| विभिन्न माध्यमों से एकत्रित करके ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि का होना संयोग मात्र है| Bynewsindia.com इसकी पुष्टि नहीं करता है|

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
29 %
1.5kmh
0 %
Thu
26 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
30 °
Mon
29 °

Most Popular