Samsung: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने भारतीय मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। सैमसंग ने अपने इन दोनों स्मार्टफोन को Samsung Galaxy M55 5G और Samsung Galaxy M15 5G के नाम से लॉन्च किया है। इनमें से सैमसंग का Galaxy M55 5G एक मिड रेंज स्मार्टफोन है।
वहीं इसका दूसरा स्मार्टफोन Galaxy M15 5G एक बजट रेंज मोबाइल है। कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन में रेंज के हिसाब से बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में सैमसंग ने 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। जानते हैं सैमसंग के इन दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे में।
Table of Contents
Samsung Galaxy M55 5G के फीचर्स:
बता करें Samsung Galaxy M55 5G के फीचर्स की तो इसमें सैंमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.7-inch की AMOLED डिस्प्ले दी है जो कि Full HD+ रेजोल्युशन के साथ आएगी। इसके साथ ही इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन के ब्राइटनेस की बात करें तो सैमसंग ने इसमें 1000 Nits की पीक ब्राइटनेस दी है। साथ ही फोन के सेंटर में कंपनी ने पंच होल दिया है।
सैमसंग ने गैलेक्सी M55 5G स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 Adreno 644 GPU दिया है। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को तीन वैरिएंट 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB+256GB स्टोरेज में लॉन्च किया है।
Samsung Galaxy M55 5G का कैमरा सेटअप:
इसके अलावा सैमसंग का Galaxy M55 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित OneUI 6 पर काम करेगा। कंपनी का कहना है कि इसमें यूजर्स को 4 Android वर्जन अपग्रेड मिलेंगे। इसके साथ ही इसमें सिक्योरिटी अपडेट्स 5 साल के लिए मिलेंगे। बैटरी की बात करें तो सैमसंग ने इसमें 5,000mAh की बैटरी दी है जो कि 45W का फास्ट चार्जर के साथ आएगी।
वहीं इसके कैमरा सैटअप की बात करें तो सैमसंग Galaxy M55 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का दिया गया है। वहीं 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। फ्रंट की तरफ सेल्फी के लिए भी 50MP का कैमरा दिया गया है|
Samsung Galaxy M15 5G के फीचर्स:
अब बात करते हैं सैमसंग के दूसरे स्मार्टफोन Galaxy M15 5G के फीचर्स की तो इसमें सैमसंग ने 6.5-inch की AMOLED डिस्प्ले दी है। इस स्मार्टफोन में भी Full HD+ रेजोल्युशन मिलेगा। इसके साथ ही इस फोन में कंपनी ने 800nits की पीक ब्राइटनेस दी है। सैमसंग ने Galaxy M15 5G में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया है। इसके साथ कंपनी ने इसके साथ Mali G57 GPU का भी दिया है।
Samsung Galaxy M15 5G का कैमरा सेटअप:
सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को 4GB और 6GB रैम वैरिएंट में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी के साथ 25W का फास्ट चार्जर आएगा। वहीं बात करें Samsung Galaxy M15 5G के कैमरा सेअटप की तो इसमें भी कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके अलावा इसमें एक 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए इसमें 13MP का कैमरा दिया गया है।
कीमत:
अब जानते हैं सैमसंग के इन दोनों स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में। सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन Galaxy M55 5G को 26,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं Samsung ने अपने दूसरे स्मार्टफोन Galaxy M15 5G को 12,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है।
सैमसंग के इन दोनों स्मार्टफोन को ऑनलाइन खरीदने पर छूट भी मिल रही है। Samsung Galaxy M55 5G हैंडसेट पर सभी बैंक के कार्ड पर 2 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं Samsung Galaxy M15 5G पर HDFC Bank के कार्ड पर 1 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। सैमसंगग के ये दोनों समार्टफोन Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध हैं।