Rajasthan : राजस्थान में जब से भजनलाल सरकार का गठन हुआ है तब से नए नए फैसले ले रही है। इसी कड़ी में भजनलाल सरकार ने एक और नया फरमान जारी किया है। प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में अब जींस-टी शर्ट पहनने पर रोक लगा दी है। अब कोई भी सरकारी कर्मचारी दफ्तरों में जींस-टी शर्ट पहनकर नहीं आ सकेंगे। यदि कोई सरकार आदेश के अवहेलना करते तो आरोपी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में प्रशासन विभाग ने सभी सरकारी दफ्तरों को आदेश जारी कर दिए हैं।
Table of Contents
प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश
सामान्य प्रशासन विभाग की संयुक्त शासन सचिव नीतू राजेश्वर ने इसके संबंध में आदेश जारी किया। नीतू राजेश्वर ने इनके बारे में जानकारी देती हुई कही कि 27 मार्च को मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्देश दिए गए हैं। सभी राजकीय कार्यालय में अधिकारी और कर्मचारी गरिमापूर्ण पोशाक, अनुशासन, शिष्टाचार और नैतिकता की पालना सुनिश्चित करेंगे।
जींस-टी शर्ट पर रोक
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश के मुताबिक सभी कार्यालय में गरिमा पूर्ण पोशाक में उपस्थित होना अनिर्वाय है। नए आदेश के अनुसार कोई भी कर्मचारी जींस-टीशर्ट और अन्य अशोभनीय वेशभूषा का उपयोग नहीं करेंगे।
जानिए जीएडी का आदेश
सरकारी आदेश में बताया गया है कि सभी सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों के साथ साथ अधिकारियों से पूर्ण पोशाक और नैतिकता की पालन करेंगे। हालांकि इस आदेश को डीआईपीआर राजस्थान ने इसे सभी विभागों के लिए नहीं बल्कि सामान्य प्रशासन विभाग का इंटरनल ऑर्डर है।
परिवहन विभाग और निगम में भी जींस-टीशर्ट बैन
गौरतलब है कि परिवहन विभाग ने दो दिन पहले मंगलवार को परिवहन मुख्यालय सहित राजस्थान के सभी परिवहन कार्यालयों में कार्मिकों के जींस-टीशर्ट पहनने पर रोक लगाई थी। इससे पहले राजस्थान की बिजली कंपनियों ने दफ्तरों में भी जींस-टीशर्ट पर आदेश जारी किया था।