Chhattisgarh: लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद से ही बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ कई ऑपरेशन शुरू किए गए हैं। इसी श्रंखला में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों को आज नक्सलवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल हुई है| आज मंगलवार को नक्सलवादियों के खिलाफ हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने चार नक्सली मार गिराए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक घटनास्थल से मारे गए चार नक्सलियों के शव के साथ ही सुरक्षाबलों को उनके पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है, जिनमें इंसास एलएमजी और एके 47 जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी शामिल हैं।
Table of Contents
घेराबंदी कर चलाई गोलियां:
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एक अप्रैल की रात को जिला बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्र में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी। आज सुबह करीब 6 बजे कोरचोली और लेंड्रा के जंगलों के बीच जवानो की गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। लेकिन जवानों ने घेराबंदी करके नक्सलियों पर पलटवार कर दिया और मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में सुरक्षाबलों ने चार नक्लसियों को मार गिराया|
इलाके में चलाया सर्च ऑपरेशन:
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई और नक्सलियों के घायल होने की भी संभावना जताई जा रही है। बता दें कि यह पूरा मामला गंगालूर थानाक्षेत्र के अधिकृत आता है। बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव बताया कि यह मुठभेड़ बीजापुर मुख्यालय से 40 किमी दूर व गंगालूर थाना क्षेत्र से 15 किमी दूर हुई है।
उन्होनें यह भी बताया कि मुठभेड़ ख़त्म हो चुकी है और जवान पूरे इलाके की छान-बीन कर रहें हैं| साथ ही उन्होनें कहा कि मारे गए चार नक्सलवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और इस मुठभेड़ में किसी भी सुरक्षाबल के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
नक्सलियों के पास मिले ये हथियार:
एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने यह भी बताया कि मारे गए चार नक्सलवादियों के शवों के साथ-साथ अभी तक एलएमजी ऑटोमेटिक हथियार/बीजीएल लॉन्चर के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद समेत अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है। उनके अनुसार आज दोपहर बाद तक सभी सुरक्षा दलों के वापस लौट आने की संभावना है। गंगालूर का यह इलाका नक्सलियों के सेफ जोन के अलावा गढ़ माना जाता है। आपको बता दें कि गंगालूर का यह इलाका नक्सलियों का गढ़ माना जाता है।
इससे पहले 27 मार्च को भी हुआ था एनकाउंटर:
बता दें कि इससे पहले हाल ही में 27 मार्च को भी छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर सुरक्षाबलों के जवानों द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई थी| छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने छह नक्सलियों को मार गिराया गया था। यह बता दें कि इन मारे गए छह नक्सलियों में 2 महिलाएं भी शामिल थीं| यह कार्यवाही बासागुड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिपुरभट्टी गांव के करीब तालपेरू नदी के किनारे जंगलों में की गई थी । साथ ही सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के पास से कई हथियार भी बरामद किए थे |