23.1 C
New Delhi
Thursday, November 14, 2024
HomeऑटोNew Cars: अप्रैल में लॉन्च होंगी शानदार फीचर्स से लैस ये कारें,...

New Cars: अप्रैल में लॉन्च होंगी शानदार फीचर्स से लैस ये कारें, जानिए कीमत और खूबियां

New Cars: नए फाइनेंशियल ईयर में कई दिग्गज ऑटो कंपनियां अपनी नई कारें भारतीय कार बाजार में पेश करेंगी। इन दिग्गज ऑटो कंपनियों में स्कोडा, मारुति, टाटा, हुंडई, महिंद्रा, टोयोटा जैसे ब्रांड्स शामिल हैं, जो अपनी कारें इस माह लॉन्च करेंगी। अप्रैल माह में लॉन्च होने वाली गाड़ियां SUV, हैचबैक और सेडान सेगमेंट की होंगी। इन कारों में कंपनियां शानदार फीचर्स देने जा रही है।

New Cars: मार्च का महीना खत्म हो गया है और कई कार निर्माता कंपनी अपने कारों के नए मॉडल अप्रैल माह में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नए फाइनेंशियल ईयर में कई दिग्गज ऑटो कंपनियां अपनी नई कारें भारतीय कार बाजार में पेश करेंगी। इन दिग्गज ऑटो कंपनियों में स्कोडा, मारुति, टाटा, हुंडई, महिंद्रा, टोयोटा जैसे ब्रांड्स शामिल हैं, जो अपनी कारें इस माह लॉन्च करेंगी।

अप्रैल माह में लॉन्च होने वाली गाड़ियां SUV, हैचबैक और सेडान सेगमेंट की होंगी। इन कारों में कंपनियां शानदार फीचर्स देने जा रही है। ऐसे में अगर आप भी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो जान लिजिए उन कारों की डिटेल्स जो अप्रैल माह में लॉन्च होने जा रही है। शायद आपकी तलाश पूरी हो जाए।

स्विफ्ट फेसलिफ्ट:

दिग्गज ऑटो मेकर कंपनी मारुति की अपनी पॉपुलर कार मारुति स्विफ्ट को नए अवतार और अपडेट के साथ मार्केट में लाने जा रही है। मारुति की स्विफ्ट फेसलिफ्ट अप्रैल माह में ही लॉन्च होने जा रही है। मारुति अपनी स्विफ्ट फेसलिफ्ट को नए डिजाइन और कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ ला रही है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मारुति अपनी स्विफ्ट फेसलिफ्ट के इंजन में बदलाव कर सकती है।

बताया जा रहा है कि कंपनी अपनी स्विफ्ट कार में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस इंजन दे सकती है। वहीं मारुति की स्विफ्ट फेसलिफ्ट की कीमत की बात करें तो अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे 10 लाख की कीमत में लॉन्च कर सकती है। वहीं महिंद्रा मोटर्स भी अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर कार XUV300 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। बताया जा रहा है कि XUV300 के फेसलिफ्ट वैरिएंट में पहले से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं। कीमत की बात करें तो महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपए के करीब होने का अनुमान है।

अल्ट्रोज रेसर:

एक और दिग्गज ऑटो मेकर कंपनी टाटा मोटर्स भी अपनी एक कार अप्रैल में लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा मोटर्स अप्रैल माह में अपनी कार अल्ट्रोज के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि टाटा अल्ट्रोज रेसर में एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन दी जा सकती है। वहीं कंपनी रेसर से इंस्पायर्ड बकेट सीट्स को भी इसी थीम में उपलब्ध करा सकती है। संभावना जताई जा रही है कि टाटा मोटर्स अपने अपडेटेड मॉडल अल्ट्रोज रेसर की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये रख सकती है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसर का नया मॉडल:

वहीं टोयोटा और स्कोडा जैसी बड़ी ऑटो मेकर कंपनियां भी अप्रैल माह में अपनी कारों के लेटेस्ट मॉडल लांच करने की तैयारी कर रही हैं। बता करें टोयोटा की तो टोयोटा अप्रैल माह में अपनी पॉपुलर कार अर्बन क्रूजर तैसर के नए मॉडल को कई खूबियों के साथ लॉन्च करने जा रही है।

टोयोटा की अर्बन क्रूजर तैसर का नया मॉडल 3 अप्रैल को लॉन्च होगा। टोयोटा की यह गाडी फ्रोंक्स पर बेस्ड होगी। इस गाड़ी के मेंग्रिल, बंपर और अलॉय व्हील को छोड़कर बाकी सारे फीचर्स फ्रोंक्स जैसे ही होंगे। वहीं टोयोटा की इस कार की कीमत की बात करें तो अर्बन क्रूजर तैसर के इस मॉडल को 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

स्कोडा सुपर्ब:

वहीं लग्जरी कार निर्माता कंपनी स्कोडा भी अप्रैल में अपनी नई जनरेशन कार सुपर्ब को लॉन्च करने जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कोडा अपनी सुपर्ब कार को 3 अप्रैल को लॉन्च कर सकती है। इस कार की खूबियों की बात करें तो स्कोडा की इस कार में 2.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।

वहीं यह कार सिक्योरिटी फीचर्स से भी लैस है। इसके सिक्योरिटी फीचर्स की बात करें तो इसमें ADAS और 360-डिग्री कैमरा दिया जाएगा। वहीं स्कोडा की नई जनरेशन की सुपर्ब कार की कीमत की बात करें तो इस कार को कंपनी 55 लाख रुपये की शुरुवाती कीमत पर लॉन्च कर सकती है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
23.1 ° C
23.1 °
23.1 °
78 %
1.5kmh
0 %
Thu
30 °
Fri
30 °
Sat
31 °
Sun
31 °
Mon
30 °

Most Popular