Car Wash: आजकल ज्यादातर घरों में कार होती है। परिवार को कहीं भी जाना हो तो अपनी कार निकालकर चल पड़ते हैं। लेकिन सभी लोग चाहते हैं कि उनकी कार हमेशा साफ सुथरी और चमचमाती हुई रहे। ऐसे में लोग रविवार को या छुट्टी वाले दिन अपनी कार की सफाई करते हैं या उसे धोते हैं। ज्यादातर लोग अपनी कार को शैम्पू से धोते हैं। वहीं कुछ लोग महंगे प्रोडेक्ट्स से भी अपनी कार को धोते हैं या सफाई करते हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि एक्पर्ट्स का कहना है कि ज्यादातर लोग गलत तरीके से अपनी कार की सफाई करते हैं। इससे कार की लाइफ कम हो जाती है। एक्सपर्ट माइक थॉम्पसन का कहना है कि ज्यादातर लोग गलत तरीके से अपनी कार की सफाई करते हैं। इससे उनकी कार चमकने की जगह धीरे—धीरे खराब हो जाती है।
Table of Contents
डैमेज हो जाएगी कार:
एक्सपर्ट्स के अनुसार, कार को गलत तरीके से धोने की वजह से आपकी गाड़ी डैमेज हो सकती है। लीजिंग ऑप्शंस नाम की कंपनी के प्रोफेशनल्स का कहना है कि लोग घर पर अपनी कार की सफाई या धुलाई करते वक्त कुछ ऐसी गलतियों करते हैं, जिससे कार का रंग खराब होने लगता है। बता दें कि जब हम कार को किसी किसी वर्कशॉप में धुलाते हैं तो ज्यादा पैसे लगते हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग घर पर ही कार की धुलाई और सफाई करते हैं। जानते हैं लोग घर पर कार की सफाई के दौरान कौन सी गलतियां करते हैं।
शेविंग फोम से कभी ना करें Car Wash:
आपने देखा होगा कि कई लोग अपनी कार की सफाई के लिए शेविंग फोम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि कार की सफाई शेविंग फोम से करने की गलती नहीं करनी चाहिए। दरअसल, फोम में ऐसे तत्वों का इस्तेमाल नहीं होता, जिसे कार पर यूज किया जाए। शेविंग फोम से कार की सफाई करने से कार का पेंट खराब होने का डर रहता है।
लिक्विड वॉश:
कई लोग अपनी कार की सफाई में लिक्विड डिश वॉशिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। एक्सपर्ट्स का कहना है कि डिश वॉशिंग प्रोडक्ट्स से कार की धुलाई करने पर कार पर चढ़ी वैक्स उतर जाती है। बता दें कि कार पर चढ़ी वैक्स पेंट की सुरक्षा करती है। ऐसे में अगर आप डिश वॉशिंग प्रोडक्ट्स से कार को धोएंगे तो उसका पेंट खराब हो जाएगा।
ऑटोमैटिक कार वॉश:
कई लोग ऑटोमैटिक कार वॉश से भी अपनी कार की सफाई करते हैं। लेकिन यह तरीका भी सही नहीं है। दरअसल, जब ऑटोमैटिक कार वॉश में कार तार के बीच से गुजरती है तो कार के पेंट पर स्क्रैच लगने का खतरा रहता है। हालांकि ये स्क्रैच बेहद छोटे होते हैं। वहीं धीरे धीरे कार का कलर भी फीका पड़ने लगता है।
इस तरह से साफ ना करें कार के शीशे:
कई लोग कार के शीशे साफ करने के लिए स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यह स्प्रे आपकी कार के शीशों को खराब कर सकता है। दरअसल, स्प्रे की वजह से कार के कांच कमजोर हो जाते हैं और उनके जल्दी टूटने का खतरा रहता है। इसके अलावा कार के शीशे धीरे-धीरे पीले भी पड़ने लगते हैं।
जेट वॉश:
कई लोग जेट वॉश से कार की धुलाई करते हैं। उनको लगता है कि पाइप के तेज फोर्स से कार पर लगी धूल और गंदगी हट जाती है। लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि जेट वॉश या पाइप के प्रेशर की वजह से कार को नुकसान होता है। कार के पेंट पर इसका खराब असर पड़ता है।