12.1 C
New Delhi
Tuesday, January 27, 2026
HomeऑटोXiaomi: Xiaomi ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत और...

Xiaomi: Xiaomi ने लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत और फीचर्स

Xiaomi: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, Xiaomi SU7 सेडान को ऑफिशियल तौर पर बाजार में बिक्री के लिए उतारा दिया है। बता दें की शाओमी की इस नई ई-कार में कई वैरिएंट्स के साथ शानदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे|

Xiaomi: लम्बे इंतज़ार के बाद आखिरकार चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, Xiaomi SU7 सेडान को ऑफिशियल तौर पर बाजार में बिक्री के लिए उतारा दिया है। बता दें की शाओमी की इस नई ई-कार में कई वैरिएंट्स के साथ शानदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे| बता दें की अभी Xiaomi द्वारा अपनी इस इलेक्ट्रिक सेडान को चीन की शोरूम पर बेचा जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक ऐप के जरिए इस कार की बुकिंग कराई जा सकेगी। सूत्रों के अनुसार, कंपनी ने अभी Xiaomi SU7 सेडान की एक्स-शोरूम कीमत 215,900 यूआन (लगभग ₹24.90 लाख) निर्धारित की है। इस कार की विशेष बात यह है कि इसकी कीमत टेस्ला मॉडल 3 से कम राखी गयी है। Xiaomi की यह शानदार शाओमी SU7 , टेस्ला और BYD जैसी प्रमुख कंपनियों को टक्कर दे सकती है।

Xiaomi SU7 के चार वैरिएंट किए लॉन्च:

Xiaomi SU7 सेडान का लुक और डिज़ाइन भी बेहद ही शानदार है| बता दें कि कंपनी ने इसके चार वैरिएंट्स लॉन्च किए हैं| जहां इसका बेसिक मॉडल SU7 वैरिएंट है तथा दूसरा मॉडल SU7 प्रो वैरिएंट है| वहीं तीसरा SU7 मैक्स और चौथा SU7 लिमिटेड फाउंडर्स एडिशन के नाम से आएगा। कंपनी ने अपने कुछ वैरिएंट्स में Lidar technology को भी शामिल किया है| बता दें कि Xiaomi की इस कार का ऑपरेटिंग सिस्टम कंपनी के स्मार्टफोन, हाइपर OS पर काम करेगा

गजब की रफ्तार:

Xiaomi SU7 सेडान की शानदार स्पीड को देखते हुए कुछ लोग इसे शॉर्ट में ‘स्पीड अल्ट्रा’ भी कह रहे हैं। शाओमी की इलेक्ट्रिक कार SU7 की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसके बेसिक मॉडल का वजन 1,980 किलोग्राम है| इसमें 73.6kW की बैटरी दी गयी है जो आपको 668 किमी तक का रेंज देगी|

साथ ही इसकी टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा दी गई है| जहां इसके टॉप-एंड वैरिएंट का वजन 2,205 किलोग्राम है की वहीं इसकी मैक्स स्पीड 265 किमी/घंटा है। बता दें की ये मात्र 2.78 सेकेंड में ही 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। तथा 101kWh की बैटरी के साथ सिंगल चार्ज पर ये 810km की शानदार रेंज भी देती है।

सिंगल चार्ज में 1500 किलोमीटर:

SU7 का चौथे वेरिएंट लिमिटेड फाउंडर्स एडिशन में डुअल-मोटर और फोर-व्हील-ड्राइव पावरट्रेन को शामिल किया गया है| जिससे 986 bhp की पावर जनरेट होती है जी इसकी रफ़्तार को 1.98 सेकेंड में 0-100 kmph तक पहुँचा देती है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी आने वाले समय में में इस कार का एक और नया V8 वेरिएंट को भी पेश कर सकती है जो की 150kW की क्षमता वाले बैटरी पैक के साथ सिंगल चार्ज में 1500 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज दे सकेगी|

आकर्षक लुक और डिजाइन:

अपने बेहतरीन और अट्रैक्टिव लुक से सबको आकर्षित करने वाली इस सेडान के एक्सट्रिएर की बात करते है | जहां इस SU7 की लंबाई 4,997mm, चौड़ाई 1,963mm और ऊंचाई 1,455mm है। वहीं, इसमें 3,000mm का व्हीलबेस दिया गया है। बता दें कि Xiaomi SU7 सेडान के सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर 19-इंच के मिशेलिन एलॉय व्हील दिए जाएंगे |

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
12.1 ° C
12.1 °
12.1 °
76 %
0kmh
40 %
Mon
15 °
Tue
20 °
Wed
20 °
Thu
21 °
Fri
22 °

Most Popular