FD Rates : हर कोई अपने पैसे को ऐसी जगह निवेश करना चाहते है जहां सबसे ज्यादा रिटर्न मिलता है। सीनियर सिटीजन भी निवेश में ऐसे विकल्प की तलाश करते है जहां उनका पैसा सुरक्षित रहे और उनको सबसे ज्यादा ब्याज मिले। बैंक और एनबीएफसी प्रति वर्ष एफडी ब्याज दरों में बदलाव करते है। वर्तमान में बहुत सारे प्राइवेट सेक्टर के बैंकों की तरफ से सीनियर सिटीजन एफडी पर शानदार ब्याज दर पेशकश की जा रही है। वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर मिलने वाला ब्याज जितना अधिक होता है, उन्हें उतना ही ज्यादा फायदा होता है। आज आपको ऐसे बैंकों के बारे में बता रहे है जो सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज दे है।
Table of Contents
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 8.50 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। यह ब्याज 18 महीनों से नीचे मेच्योर होने वाली एफडी पर दिया जा रहा है। इस तरह देखा जाए तो इस एफडी में आपके पैसे 8.7 साल में दोगुने हो जाएंगे।
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक
ESAF लघु वित्त बैंक की तरफ से सीनियर सिटीजन को एफडी पर 8.75 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। यह ब्याज 24 महीने एक दिन से लेकर 36 महीने तक की अवधि के लिए की गई एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को दिया जा रहा है। यह बैंक एक साल के लिए 6.50 फीसदी, तीन साल के लिए 7.25 फीसदी और पांच साल के लिए 6.75 फीसदी देता है।
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस सीनियर सिटीजन को 750 दिन की एफडी पर 9.21 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह बैंक एक साल के लिए 8.25 फीसदी, तीन साल के लिए 8.71 फीसदी और पांच साल के लिए 8.60 फीसदी पेशकश कर रहा है।
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक भी सीनियर सिटी को एफडी पर बेहतरीन ब्याज दर दे रहा है। यह बैंक 444 दिनों के लिए 9.00 फीसदी ब्याज दर दे रहा है। यह स्मॉल फाइनेंस बैंक से एक साल के लिए 8.70 फीसदी, तीन साल के लिए 8.50 फीसदी और पांच साल के लिए 7.75 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है।
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से सीनियर सिटीजन को एफडी पर 9.00 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। यह ब्याज 365 दिनों की अवधि के लिए की गई एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को दिया जा रहा है।