31.1 C
New Delhi
Wednesday, October 22, 2025
HomeटेकGoogle: भूल गए हैं अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड तो इन 3...

Google: भूल गए हैं अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड तो इन 3 तरीकों से करें रिकवर

Google: गूगल अकाउंट को एक्सेस करने के लिए मेल आईडी और पासवर्ड चाहिए होता है। लेकिन कभी-कभी हम से कई लोग गूगल अकाउंट के लॉगिन का पासवर्ड भूल जाते हैं| क्या आप भी अक्सर अपना पासवर्ड भूल जाते हैं और अपने गूगल अकाउंट में लॉगइन नहीं कर पाते हैं? तो आज हम आपको इसे फिर से रिकवर करने का आसान तरीका बता रहे हैं। बता दे कि आप गूगल अकाउंट रिकवरी प्रक्रिया का उपयोग करके अपने अकाउंट को फिर से एक्सेस कर सकते हैं।

Google: आजकल अधिकांश लोगों के पास लैपटॉप या स्मार्टफोन होता है और हर कोई गूगल अकाउंट का यूज़ भी करता है| इस गूगल अकाउंट को एक्सेस करने के लिए मेल आईडी और पासवर्ड चाहिए होता है। लेकिन कभी-कभी हम से कई लोग गूगल अकाउंट के लॉगिन का पासवर्ड भूल जाते हैं|

क्या आप भी अक्सर अपना पासवर्ड भूल जाते है और अपने गूगल अकाउंट में लॉगइन नहीं कर पाते हैं? तो आज हम आपको इसे फिर से रिकवर करने का आसान तरीका बता रहे हैं। बता दे कि आप गूगल अकाउंट रिकवरी प्रक्रिया का उपयोग करके अपने अकाउंट को फिर से एक्सेस कर सकते हैं।

गूगल अकाउंट की रिकवरी के लिए हैं कुछ सुरक्षा नियम:

आपको बता दें कि गूगल अपने यूजर्स की सिक्योरिटी को लेकर काफी ध्यान रखता है| इसलिए account की रिकवरी को लेकर कुछ सुरक्षा नियम बनाए गए हैं ताकि कोई और आपके अकाउंट का गलत इस्तेमाल ना कर सके| याद रखे कि सुरक्षा संबंधी प्रश्नों के गलत उत्तर देने से अकाउंट रिकवरी प्रक्रिया पूरी नहीं होगी।

बता दें कि यदि आप अपने गूगल अकाउंट को अपने स्कूल, ऑफिस या किसी अन्य संगठन के लिए उपयोग करते हैं तो शायद पासवर्ड रिकवरी का यह तरीका काम नहीं करे। इसके लिए आपको अपने एडमिन डिपार्टमेंट में बात करनी होगी| इन 3 तरीकों से आप गूगल अकाउंट के पासवर्ड को फिर से रिकवर कर सकते है |

accounts.google.com के जरिए:

सबसे पहले आपको url में जाकर https://accounts.google.com/ टाइप करना होगा।

इसके बाद आपको अपना जीमेल एड्रेस एंटर करना होगा।

फिर Forgot password के बटन पर क्लिक कर दें।

यदि आपके एंड्रॉइड फ़ोन पर आपका Google अकाउंट पहले से ही सेट है तो गूगल उस पर एक प्रॉम्प्ट मैसेज भेजेगा।

आपको इस मैसेज में Yes, it’s me पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको नया पासवर्ड क्रिएट करने का ऑप्शन मिलेगा |

फोन पर गूगल अकाउंट सेट नहीं तो ऐसे करें रिकवर:

सर्वप्रथम https://accounts.google.com/ पर जाएं।

उसके बाद अपना Gmail एड्रेस एंटर करें।

फिर नीचे दिए गए ऑप्शन्स में से Try another way पर क्लिक करें।

आपको आपके पुराने पासवर्ड को एंटर करने को कहा जाएगा।

अगर आपके द्वारा एंटर किया गया पासवर्ड अगर सही होगा तो आप ऑटोमैटिक लॉगइन हो जाएंगे। नहीं तो, आपको दूसरे स्टेप्स पर जाना होगा।

आपके सामने एक नेक्स्ट का बटन होगा, जिसे क्लिक करने पर आपको आपके रिकवरी इमेल एड्रेस पर एक गूगल वेरिफिकेशन कोड आएगा।

उसके बाद वेरिफिकेशन कोड टाइप करके एंटर करें।

उसके बाद आप एक नए पेज पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे जहां आप नया पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं|

एंड्रॉइड फोन से ऐसे करें पासवर्ड रिकवर:

इसके लिए सबसे पहले आपको सिस्टम सेटिंग्स पर जाना होगा ।

कर्सर को स्क्रॉल डाउन करें और गूगल के बटन पर टैप करें।

उसके बाद Manage your Google Account बटन पर क्लिक करें।

फिर उसके बाद आपको सिक्योरिटी टैब पर जाना होगा ।

फिर से स्क्रॉल डाउन करें और पासवर्ड बॉक्स पर क्लिक करें।

उसके बाद Forgot password के बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको स्क्रीन लॉक कंफर्म करने के लिए कहा जाएगा।

इसके बाद Continue ऑप्शन पर टैप करें।

फिर आपके सामने एक प्रॉम्प्ट मैसेज आएगा जिसे आपको अपने फिंगरप्रिंट या किसी दूसरे लॉक स्क्रीन मेथड के जरिए कंफर्म करना होगा।

जैसे ही यह कंफर्म होगा आप अपना गूगल पासवर्ड फिर से रीसेट कर पाएंगे।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
31.1 ° C
31.1 °
31.1 °
45 %
3.1kmh
0 %
Wed
32 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
33 °
Sun
33 °

Most Popular