Moscow Attack: रूस की राजधानी मॉस्को में शुक्रवार रात एक बड़ा आतंकी हमला हुआ। यह हमला एक कॉन्सर्ट हॉल में हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हमले में अब तक 60 लोगों की मौत हो गई है और करीब 145 लोग घायल हो गए। इस आतंकी हमले की जिम्मदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ सीरिया एंड इराक (ISIS) ने ली है।
जिस वक्त यह आतंकी हमला हुआ, उस वक्त कॉन्सर्ट हॉल में एक कार्यक्रम चल रहा था और बताया जा रहा है कि वहां हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, जब कार्यक्रम चल रहा था तो तीन—चारी हमलावर वहां घुस गए और उन्होंने लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
Table of Contents
ISIS ने ली हमले की जिम्मेदारी:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉन्सर्ट हॉल में हुए बम विस्फोट और गोलीबारी की जिम्मेदारी ISIS ने ली है। बताया जा रहा है कि ISIS ने अपने एक टेलीग्राम चैनल पर इस आतंकी घटना के संबंध में बयान जारी किया है। इस बयान में आतंकी संगठन कहा कि उनके लड़ाकों ने मॉस्को के बाहरी इलाके में स्थित क्रोकस कॉन्सर्ट हॉल में हमला किया।
साथ ही बयान में यह भी कहा कि घटना को अंजाम देने के बाद उनके हमलावर सुरक्षित रूप से उनके ठिकानों पर लौट आए। वहीं रूसी मीडिया ने इस आतंकी घटना को अंजाम देने वाले हमलावरों की तस्वीरें प्रकाशित की है।
जो भी सामने दिखा उसे मार दी गोली:
रूसी मीडिया का कहना है कि आतंकी हमले के एक चश्मदीद ने बताया कि जिन लोगों ने कॉन्सर्ट हॉल में हमला किया वे ‘एशियाई और कॉकेशियाई’ लोगों जैसे दिख रहे थे। चश्मदीद का कहना है कि हमलावर रूस के नहीं थे और वे आपस में विदेशी भाषा में बात कर रहे थे।
वहीं रूसी मीडिया ने दावा किया है कि आतंकी घटना को अंजाम देने वाले हमलावर इन्गुशेतिया के मूल निवासी हैं। उन आतंकियों ने सैन्य वर्दी पहनी हुई थी। बताया जा रहा है कि कॉन्सर्ट हॉल में घुसने के बाद जो भी उनके सामने आया, उसे गोली मार दी। इसके बाद उन्होंने वहां पर बम विस्फोट भी किया। बम विस्फोट से कॉन्सर्ट हॉल में आग लग गई।
कॉन्सर्ट हॉल में मौजूद थे 6200 लोग:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस वक्त क्रोकस सिटी हॉल में हमला हुआ,उस वक्त वहां सोवियत काल के प्रसिद्ध म्यूजिक बैंड ‘पिकनिक’ का परफॉर्मेंस दे रहा था। बताया जा रहा है कि कॉन्सर्ट हॉल में करीब 6200 लोग मौजूद थे। वहीं रूसी अधिकारी इस आतंकी हमले की जांच कर रहे हैं। राष्ट्रपति पुतीन इस घटना के संबंध में हर अपडेट ले रहे हैं। बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में पुतिन के द्वारा बड़ी जीत हासिल करने के बाद यह आतंकी हमला हुआ है।
हमले में हमारा कोई हाथ नहीं: यूक्रेन
वहीं यूक्रेन ने इस आतंकी हमले को लेकर कहा है कि इस हमले के पीछे उनका हाथ नहीं है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के वरिष्ठ सलाहकार मिखाइल पोडोल्याक ने एक बयान में कहा कि इस हमले से यूक्रेन का कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा युद्ध रूस की सेना के साथ चल रहा है और वे युद्ध के मैदान में ही अपनी लड़ाई लड़ेगे।
वहीं अमरीका ने भी इस हमले में यूक्रेन को क्लीन चीट दे दी। इसके बाद रूस ने इस पर सवाल उठाए। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा कि किस आधार पर वाशिंगटन में बैठे अधिकारी किसी की बेगुनाही के बारे में निष्कर्ष निकाल रहे हैं। अगर अमरीका के पास इस आतंकी हमले के बारे में कोई जानकारी है तो हमें दे। व्हाइट हाउस को इस मामले में किसी को क्लीन चिट देने का अधिकार नहीं है।
