14.1 C
New Delhi
Thursday, January 1, 2026
HomeदेशDelhi Excise policy: सीएम केजरीवाल को गिरफ्तारी का डर, ED के एक्शन...

Delhi Excise policy: सीएम केजरीवाल को गिरफ्तारी का डर, ED के एक्शन पर रोक लगाने के लिए पहुंचे कोर्ट

Delhi Excise policy: दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी अब तक अरविंद केजरीवाल को कई बार समन जारी कर चुकी है लेकिन केजरीवाल पूछताछ के लिए नहीं गए। अब केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि अगर वह ईडी के समन का पालन करते हैं तो ईडी को कोर्ट के समक्ष यह आश्वासन देना चाहिए कि उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी।

Delhi Excise policy: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तारी का डर सता रहा है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका में केजरीवाल ने ईडी को लेकर हाईकोर्ट में मांग की है एजेंसी को कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने के निर्देश दिए जाएं।

बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी अब तक अरविंद केजरीवाल को कई बार समन जारी कर चुकी है लेकिन केजरीवाल पूछताछ के लिए नहीं गए। अब केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि अगर वह ईडी के समन का पालन करते हैं तो ईडी को कोर्ट के समक्ष यह आश्वासन देना चाहिए कि उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी।

9वें समन के बाद कोर्ट में दायर की याचिका:

बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी अब तक सीएम केजरीवाल को 9 समन भेज चुकी है। हाल ही ईडी ने केजरीवाल को 9वां समन भेजकर पूछताछ के लिए 21 मार्च को बुलाया था। ईडी की पूछताछ से पहले सीएम केजरीवाल ने हाईकोर्ट में एजेंसी द्वारा उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई को रोकने के लिए याचिका दायर की है। बता दें कि इससे पहले शनिवार को ईडी की अर्जी पर कोर्ट में बुलाया गया था, जहां उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी थी।

बीजेपी नेता बोले—आप नहीं कानून ऊपर है:

वहीं बार—बार ईडी के समन से बचने पर बीजेपी नेता हरीश खुराना ने केजरीवाल पर सवाल खड़े किए हैं। हरीश खुराना ने कहा कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल फिर से ईडी के समन से बच रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि केजरीवाल सरकार से क्यों भाग रहे हैं, यह तो वही जानते हैं है लेकिन वे कानून का अपमान कर रहे हैं।

साथ ही हारीश खुराना ने कहा कि वे कानून से ऊपर नहीं हैं। उन्हें कानून और व्यवस्था का सम्मान करना चाहिए। जिस तरह से केजरीवाल ईडी से बचकर भाग रहे हैं, उससे साफ है कि वे कुछ छिपा रहे हैं।

ईडी को केजरीवाल भेज चुकी है 9 समन:

बता दें कि शराब नीति मामले में सीएम केजरीवाल अब तक 9 समन भेज चुकी है। केन्द्रीय एजेंसी ने केजरीवाल को पहला समन पिछले साल 2 नवंबर को भेजा था। इसके बाद दूसरा समन 21 नवंबर 2023 को भेजा गया। ईडी ने इस वर्ष 3 जनवरी को फिर से केजरीवाल को समन भेजा।

इसके बाद एजेंसी ने 18 जनवरी, 2 फरवरी, 19 फरवरी, 26 फरवरी, 4 मार्च और 17 मार्च को फिर से समन भेजा। हालांकि इतने समन के बाद भी सीएम केजरवाल ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। केजरीवाल ने ईडी के इन समन को अवैध और राजनीति से प्रेरित बताया। वहीं आप पार्टी और केजरीवाल का कहना है कि ईडी उन्हें अरेस्ट करना चाहती है।

राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली थी जमानत:

बता दें कि कई समन के बाद भी जब केजरीवाल केन्द्रीस एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए तो ईडी ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें केजरीवाल को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था। इसके बाद सीएम केजरीवाल कोर्ट में पेश हुए। वहां उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी थी। वहीं इससे पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के लिए बेंच के समक्ष पेश हुए थे।

क्या है मामला:

बता दें कि मनीष सिसोदिया ने मार्च 2021 में दिल्ली में नई शराब नीति का ऐलान किया था। इसके बाद उन्होंने नवंबर 2021 में इस पॉलिसी को लागू कर दिया था। दिल्ली की नई शराब नीति आने के बाद सरकार इस कारोबार से बाहर हो गई थी और शराब की सभी दुकाने निजी हाथों में चली गई।

हालांकि जब से यह शराब नीति शुरू हुई है तब से ही विवादों में रही। हालांकि नई शराब नीति को लेकर सरकार ने तर्क दिया था कि इससे माफिया राज खत्म होगा। लेकिन बवाल बढ़ने के बाद सरकार ने जुलाई 2022 में नई शराब पॉलिसी को रद्द कर फिर से पुरानी शराब नीति को लागू कर दिया था। इसके बाद ईडी इस मामले में जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
14.1 ° C
14.1 °
14.1 °
88 %
2.6kmh
20 %
Thu
20 °
Fri
22 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
23 °

Most Popular