30.1 C
New Delhi
Wednesday, October 22, 2025
HomeटेकGoogle: गूगल ला रहा नया फीचर, स्विच ऑफ होने के बाद भी...

Google: गूगल ला रहा नया फीचर, स्विच ऑफ होने के बाद भी ट्रैक किया जा सकेगा आपका मोबाइल

Google: अब गूगल एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है,जिससे आपका फोन खो जाने या चोरी हो जाने की स्थिति में स्विच ऑफ होने पर भी ट्रैक हो सकेगा। बता दें कि अभी तक यह सुविधा यूजर्स के पास नहीं है।गूगल अपने Android 15 को Google I/O 2024 में पेश कर सकता है| एंड्रॉयड 15 अपडेट के बाद यूजर्स के डिवाइस और डेटा पहले से ज्यादा सेफ हो जाएंगे| मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल के एंड्रॉयड 15 में यह फीचर Powered Off Finding API नाम से आने की संभावना है।

Google: टेक्नोलॉजी के जमाने में स्मार्टफोन निर्माता अपने फोन में यूजर्स को नए-नए फीचर्स देती रहती है। वहीं सॉफ्टवेयर दिग्गज भी यूजर्स के लिए नए नए अपडेट जारी करती रहती हैं। बता दें कि गूगल समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करती है। इन अपडेट्स में कंपनी सिक्योरिटी फीचर्स के साथ कई अन्य फीचर्स भी यूजर्स को उपलब्ध कराती है।

अब गूगल एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है,जिससे आपका फोन खो जाने या चोरी हो जाने की स्थिति में स्विच ऑफ होने पर भी ट्रैक हो सकेगा। बता दें कि अभी तक यह सुविधा यूजर्स के पास नहीं है। अगर किसी का फोन चोरी हो जाए और चोर उसे स्विच ऑफ कर दे तो फोन की लोकेशन ट्रैक नहीं की जा सकती। लेकिन अब एंड्रॉयड 15 आने के बाद यह टेंशन खत्म हो जाएगी।

गूगल कर रहा एंड्रॉयड 15 पर काम:

बता दें कि गूगल ने एंड्रॉयड 14 का अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। कई प्रीमियम स्मार्टफोन में कंपनी एंड्रॉयड 14 का अपडेट जारी कर रही है। इसके साथ ही गूगल ने एंड्रॉयड 15 को लेकर भी काम शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एंड्रॉयड 15 में कंपनी कई शानदार फीचर्स दे सकती है। इनमें कई फीचर्स आपके डिवाइस की सेफ्टी से संबंधित होंगे तो कई फीचर्स आपके डेटा सिक्योरिटी से संबंधित होंगे।

एंड्रॉयड 15 में आएंगे ऐसे फीचर्स:

बताया जा रहा है कि गूगल अपने Android 15 को Google I/O 2024 में पेश कर सकता है जो कि मई में आयोजित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि गूगल अभी एंड्रॉयड 15 की टेस्टिंग कर रहा है। बताया जा रहा है कि एंड्रॉयड 15 में गूगल कई तरह के फीचर्स दे सकता है जो डिवाइस सेफ्टी और डेटा सेफ्टी से संबंधित होंगे।

एंड्रॉयड 15 अपडेट के बाद यूजर्स के डिवाइस और डेटा पहले से ज्यादा सेफ हो जाएंगे। साथ ही एंड्रॉयड 15 में कंपनी ऐसा फीचर भी देगी, जिससे मोबाइल स्विच ऑफ होने के बाद भी आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा।

Find My Device:

बता दें कि अगर किसी का मोबाइल चोरी हो जाता है तो चोर सबसे पहले उस मोबाइल को स्विच ऑफ करता है। ऐसा इसलिए करता है ताकि उस मोबाइल पर कोई कॉल ना आए और मोबाइल बंद करने के बाद उसे ट्रैक भी नहीं किया जा सकता है। बता दें कि चोरी हुए मोबाइल को ट्रैक करने के लिए गूगल ने कई साल पहले ‘Find My Device’ फीचर जोड़ा था। इस फीचर के जरिए डिवाइस की लास्ट लोकेशन पता कर सकते हैं। हालांकि फोन स्वीच ऑफ होने के बाद लोकेशन ट्रैक करना इस फीचर के जरिए भी संभव नहीं है।

अब स्विच ऑफ होने पर ट्रैक हो जाएगा फोन:

रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल अपने आगामी एंड्रॉयड 15 में नया फीचर जोड़ने जा रहा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स के मोबाइल को स्विच ऑफ होने के बाद भी ट्रैक किया जा सकेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल के एंड्रॉयड 15 में यह फीचर Powered Off Finding API नाम से आने की संभावना है। बताया जा रहा है यह फीचर मोबाइल में मौजूद प्री-कम्प्यूटेड ब्लूटूथ बेकॉन और ब्लूटूथ कंट्रोलर सिस्टम पर काम करेगा।

हर फोन में काम नहीं करेगा यह फीचर:

हालांकि गूगल का यह फीचर हर मोबाइल में काम नहीं करेगा। अगर आप अपने मोबाइल में एंड्रॉयड 15 अपडेट कर भी लेते हैं तो जरूरी नहीं यह फीचर आपके मोबाइल में काम करे। दरअसल, एंड्रॉयड में इस फीचर को उपयोग करने के लिए आपके डिवाइस में उसके अनुसार हार्डवेयर होना भी जरूरी है। ऐसे में यह फीचर पुराने स्मार्टफोन में काम नहीं कर पाएगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉयड 15 आने के बाद स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने आगामी मोबाइल में ऐसा हार्डवेयर दे सकती है जो एंड्रॉयड 15 के इस फीचर को सपोर्ट करेगा।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
30.1 ° C
30.1 °
30.1 °
48 %
3.1kmh
0 %
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
33 °
Sun
33 °

Most Popular