11.1 C
New Delhi
Friday, December 5, 2025
Homeज्योतिषJob promotion: नौकरी और प्रमोशन में आ रही हैं बाधाएं? करें ये...

Job promotion: नौकरी और प्रमोशन में आ रही हैं बाधाएं? करें ये उपाय मिलेगा अच्छा इंक्रीमेंट

Job promotion: अगर आप भी जॉब करते हैं तो कड़ी मेहनत के बाद आपकी भी अभिलाषा इंक्रीमेंट और प्रमोशन की होती है। लेकिन कई बार जब प्रमोशन या इंक्रीमेंट की बारी आती है तो मायूसी ही हाथ लगती है। आप जो सोचते हैं उस हिसाब से आपको इंक्रीमेंट नहीं मिलता या प्रमोशन अटक जाता है। अगर आपको भी प्रमोशन में या नौकरी में समस्याएं आ रही हैं तो इसके लिए ज्योतिष में कुछ उपाय बताए गए हैं।

Job promotion: हर कोई जीवन में तरक्की और सफलता चाहता है। लेकिन कई बार नौकरी के दौरान कई तरह की समस्याएं आने लगती हैं। कई बार कर्मचारियों की शिकायत होती है कि उन्हें काम के अनुसार सैलेरी नहीं मिल रही। वहीं कई बार बहुत ज्यादा वर्क प्रेशर की वजह से परेशान होने लगते हैं।

कई लोगों को प्रमोशन ना मिलने की शिकायत होती है तो कई लोगों को इंक्रीमेंट ना होने की परेशानी होती है। नौकरी में ऐसी समस्याओ के चलते काम में मन नहीं लगता। ऐसी स्थिति में व्यक्ति की कार्यक्षमता भी प्रभावित होती है।

ज्योतिष में बताएं हैं टिप्स:

अगर आप भी जॉब करते हैं तो कड़ी मेहनत के बाद आपकी भी अभिलाषा इंक्रीमेंट और प्रमोशन की होती है। लेकिन कई बार जब प्रमोशन या इंक्रीमेंट की बारी आती है तो मायूसी ही हाथ लगती है। आप जो सोचते हैं उस हिसाब से आपको इंक्रीमेंट नहीं मिलता या प्रमोशन अटक जाता है। अगर आपको भी प्रमोशन में या नौकरी में समस्याएं आ रही हैं तो इसके लिए ज्योतिष में कुछ उपाय बताए गए हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इन उपायों को करने से नौकरी में आ रहीं समस्याएं कम हो जाती है। साथ ही जातक को प्रमोशन के साथ अच्छा इंक्रीमेंट भी मिल सकता है।

प्रमोशन के उपाय:

अगर आप जॉब कर रहे हैं और आपके प्रमोशन मे बाधाएं आ रही हैं तो ज्योतिष शास्त्र कहता है कि आपको रोजाना पक्षियों को अनाज डालना चाहिए। नौकरी में प्रमोशन के लिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पक्षियों को जो अनाज डालें उसमें सात तरह के अनाज तिल, केड़ाव, मूंग, धान, जौ, गेहूं और चना शामिल है।

हालांकि आपको यह उपाय करते समय एक बात का ध्यान रखना है कि आपको पक्षियों को दाना घर की छत पर नहीं डालना चाहिए। पक्षियों को दाना बाहर किसी ऐसी जगह पर डालना चाहिए जहां पक्षी आते हों। इसके साथ ही गरीबों को वस्त्र और पीली वस्तुएंं को दान करें। ऐसा माना जाता है कि इससे भी नौकरी में प्रमोशन के योग बनते हैं।

इंक्रीमेंट के लिए:

कई लोगों की शिकायत होती है कि वे सालभर कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन जब इंक्रीमेंट का समय आता है तो निराशा हाथ लगती है। ऐसे में अगर आप अच्छा इंक्रीमेंट चाहते है तो एक उपाय करना होगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पान के पत्ते के दोनों तरफ सरसों का तेल लगाएं और उसे मां दुर्गा को अर्पित कर दें।

इसके बाद उस पान के पत्ते को सोते वक्त अपने सिर के पास रख लें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये उपाय करने से अच्छा इंक्रीमेंट मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इसके अलावा एक और उपाय है। रोजाना उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से भी आपकी सैलेरी में वृद्धि के चांस बढ़ते हैं।

बॉस के साथ अच्छे संबंधों के लिए:

कई बार ऐसा होता है कि नौकरी में किसी बात को लेकर बॉस के साथ संबंधों में कटुता आ जाती है। नौकरी में प्रमोशन और तरक्की के लिए बॉस के साथ अच्छे संबंध होना बहुत ही जरूरी है। ऐसे में अगर आपका बॉस भी किसी बात से आपसे नाराज है तो एक उपाय करें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सोमवार के दिन सफेद कपड़े में चावल बांधकर मां काली को चढाएं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से बॉस के साथ संबंध अच्छे होते हैं।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं| Bynewsindia.com इसकी पुष्टि नहीं करता है |किसी भी उपाय को करने से पहले ज्योतिष या एक्सपर्ट की सलाह ले |

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
11.1 ° C
11.1 °
11.1 °
76 %
0kmh
0 %
Thu
17 °
Fri
23 °
Sat
25 °
Sun
26 °
Mon
27 °

Most Popular