Xiaomi EV SU7: भारत में शाओमी के हर प्रोडक्ट को बड़ा पसंद किया जाता है| यहाँ के लोगो में लगातार इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है| इसलिए कंपनी भी अपने ग्राहकों के लिए नए-नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करती रहती है| अब शाओमी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार एसयू7 लॉन्च करने जा रही है| कंपनी 28 मार्च 2024 को इस कार को सबसे पहले चीन में लॉन्च करेगी| ऐसा माना जा रहा है कि यह कार ग्लोबल मार्केट में भी जल्दी ही उपलब्ध कराई जाएगी|
आपको बता दें Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च के दिन ही इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। कंपनी ने एक पोस्ट में कहा कि वे चीन के 59 स्टोर के माध्यम से 29 शहरों में इस गाड़ी की बुकिंग लेंगे। कंपनी के चेयरमैन और सीईओ ली जुन ने कहा कि इस इलेक्ट्रिक कार को ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किया गया है। साथ में उन्होंने यह भी कहा है कि अब कंपनी इलेक्ट्रिक कारों की तरफ फोकस करेगी|
Table of Contents
तीन वेरिएंट्स में होगी लॉन्च:
बता दें कि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को बनाना शुरू कर दिया है और फ़िलहाल बीजिंग में स्थित बीएआईसी ग्रुप की फैसिलिटी में इसे बनाया जा रहा है। यहां सालाना करीब 2 लाख शाओमी इलेक्ट्रिक कारों को बनाया जा सकता है। अनुमान है कि कंपनी द्वारा इसके तीन वेरिएंट्स लॉन्च किए जाएंगे जो उनकी बैटरी क्षमता और रेंज पर आधारित होंगे| रिपोर्ट्स के मुताबिक यह तीन वेरिएंट्स Xiomi SU7, Xiomi SU7 pro तथा Xiomi SU7 ultra हो सकते है|
माना जा रहा है कि Xiomi SU7 जहां 73.6 किलोवॉट-आर बैटरी पैक और सिंगल चार्ज में 668 km रेंज में मिलेगी। वहीं Xiomi SU7 pro ,101 किलोवॉट-आर की ज्यादा दमदार बैटरी पैक और करीब 800 किमी तक रेंज देगा। इसके साथ ही Xiomi SU7 ultra,150 किलोवॉट-आर बैटरी पैक और 1,200 किमी रेंज में आ सकता है |
ऐसे फीचर्स से होगी लैस:
कम्पनी के सीईओ ली जून ने कहा कि शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार (सेडान) सुपर इलेक्ट्रिक मोटर तकनीक से लैस होगी| शाओमी एसयू7 ईवी में वी6 और वी6एस की मोटर होंगी ,जो 299 से 374 एचपी तक की पावर प्रदान करने की क्षमता रखती है| जहां इस कार की अधिकतम स्पीड 210 किमी/घंटा से 265 किमी/घंटा होगा।
वहीं इसका पीक टॉर्क 635 एनएम तक रहेगा| यह कार सेल्फ पार्किंग, स्वचालित ड्राइविंग तकनीक, हाई रिजोल्यूशन कैमरा लाइडर, अल्ट्रासॉनिक और रडार जैसे कई शानदार फीचर्स से लैस होगी| नवीनतम तकनीक से लैस SU7 कम तापमान में भी फास्ट चार्जिंग की क्षमता रखती है जो बर्फ गिरने जैसे कठिन परिस्थितियों में समस्याओं को पहचान सकता है।
सीईओ ली जून के मुताबिक यह एक बेहतरीन तकनीक और शानदार डिज़ाइन के मेल से तैयार की गयी ऐसी ईवी कार होगी जो टेस्ला और पोर्श के ई-कारों के मुकाबले तेज रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी।