26.1 C
New Delhi
Thursday, October 23, 2025
HomeएंटरटेनमेंटKartik Aaryan: कार्तिक आर्यन ने खरीदी नई कार, साथ ही लिखा 'हमारी...

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन ने खरीदी नई कार, साथ ही लिखा ‘हमारी रेंज थोड़ी बढ़ गई है’

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन ने खरीदी नई लग्जरी कार। साथ ही उन्होंने अपने पेट कटौरी के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। साथ ही लिखा है एक नोट।

Kartik Aaryan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने एक नई कार ख़रीदी है। उन्होंने अपनी कार कलेक्शन में एक और लग्ज़री कार को एड कर लिया है। उन्होंने टाटा मोटर्स की रेंज रोवर ख़रीदी है। जिसकी क़ीमत 3 करोड़ के आसपास है। एक्टर ने अपनी नई कार का स्वागत पूरे रीति-रिवाज के साथ किया। 

कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं। काफ़ी समय से कार्तिक का फ़िल्मी करियर काफ़ी अच्छा चल रहा है। जिस वजह से उनकी जो भी फ़िल्म आती है वह सुपरहिट हो जाती है। बी-टॉउन के ज्यादातर डायरेक्टर कार्तिक आर्यन को अपनी फिल्मों में कास्ट करना चाहते हैं। एक्टिंग के साथ ही कार्तिक अपने चार्म की वजह से भी खूब सुर्ख़ियाँ बटोरते हैं।

वैल अब कार्तिक इसलिए सुर्खियों में हैं क्योंकि उन्होंने अपने कार कलेक्शन में एक और लग्जरी कार शामिल कर ली है। उन्होंने पूरे रीति-रिवाज के साथ अपनी कार की पूजा की और उसे अपने फ़ैमिली का हिस्सा बनाया। इस मौके की ख़ास तस्वीरें एक्टर ने ख़ुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट में शेयर की है। साथ ही उन्होंने इस मौक़े पर अपने पेट कटोरी के साथ भी कई फ़ोटो क्लिक कराई।

जी हां, कार्तिक आर्यन ने अपने कार कलेक्शन में रेंज रोवर एड कर ली है। कार्तिक की उनकी नई कार के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। पहली तस्वीर में एक्टर गाड़ी की पूजा करते नजर आ रहे हैं।

वहीं दूसरी तस्वीर में कार्तिक नारियल फोड़ते नजर आ रहे हैं। तो वहीं एक और तस्वीर में कार्तिक अपनी नई कार की डिग्गी में लेटे नज़र आ रहे हैं। इस बीच एक्टर के साथ उनके मम्मी-पापा और उनका प्यारा पेट कटौरी भी नजर आ रहा है।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कार्तिक ने एक बेहद ही प्यारा मैसेज अपने फैंस के लिखा। उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘हमारी रेंज थोड़ी बढ़ गई है’।

वर्क फ्रंट की बात करें तो, कार्तिक आर्यन जल्द ही कबीर खान और साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में नजर आएँगे। यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा कार्तिक भूल-भुलैया 3 में कॉमेडी-हॉरर का तड़का लगाते नजर आएँगे। इस फ़िल्म में एक्टर की जोड़ी पहली बार तृप्ति डिमरी के साथ धमाल मचाएँगी। यह फिल्म इस दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
44 %
1.5kmh
0 %
Thu
30 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
33 °
Mon
33 °

Most Popular