13.1 C
New Delhi
Sunday, November 16, 2025
HomeऑटोMaruti Suzuki: होली पर Maruti cars पर बंपर डिस्काउंट, नई कार पर...

Maruti Suzuki: होली पर Maruti cars पर बंपर डिस्काउंट, नई कार पर 1.5 लाख रु तक की छूट

Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी होली पर अपने ग्राहकों को विशेष छूट दे रही है। कम्पनी मारुति की कारों की खरीद पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट और अन्य लाभों के साथ 50 हजार तक की बंपर छूट दे रही है। इस छूट में मारुति नेक्सा की कार इग्निस, एस-क्रॉस और सियाज को भी शामिल किया गया है|

Maruti Suzuki: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में मारुति एक बड़ा नाम है। मारुति सुजुकी की सभी गाड़ियां लोग बहुत पसंद करते हैं। अगर आप भी कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपके पास एक अच्छा मौका है। वास्तव में, मारुति सुजुकी होली पर अपने ग्राहकों को विशेष छूट दे रही है।

कम्पनी मारुति की कारों की खरीद पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉरपोरेट डिस्काउंट और अन्य लाभों के साथ 50 हजार तक की बंपर छूट दे रही है। इस छूट में मारुति नेक्सा की कार इग्निस, एस-क्रॉस और सियाज को भी शामिल किया गया है|

बचा सकते हैं 1.5 लाख रुपए तक:

एरिना आउटलेट की कारों में सेलेरियो, एस-प्रेसो वैगन-आर, स्विफ्ट, ब्रेज़ा और ऑल्टो पर भी ये छूट उपलब्ध हैं। हालाँकि मारुति अर्टिगा और इसके सीएनजी मॉडलों को छूट में शामिल नहीं किया है। बता दे कंपनी अपने हर मॉडल पर अलग-अलग डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ऐसे में आप इस महीने मारुति कार खरीदकर 1.5 लाख रुपए तक बचा सकते हैं। आइए जानते हैं कौन सी गाड़ी पर कितना डिस्काउंट उपलब्ध है

इन मारुति सुजुकी कारों पर भारी छूट:

मारुती आल्टो 3.25 लाख रुपये की रेंज में भारत की सबसे सस्ती कार है। मारुति ऑल्टो (एसटीडी) पर 5,000 रुपये की नकद और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। मारुति Baleno के पेट्रोल मॉडल पर 48,000 रुपए एवं CNG ट्रिम्स पर भी 33,000 रुपए की छूट है।

अन्य ट्रिम्स मॉडल्स पर 10,000 रुपये का नकद लाभ, 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट छूट भी मिल रही है। मारुति ने अपने Fronx पेट्रोल मॉडल पर 20,000 रुपए की बड़ी छूट दी है और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मॉडल पर 55,000 रुपए की छूट दी गई है।

अलग-अलग शहरों में अलग-अलग डिस्काउंट:

वही मारुति Jimny की खरीद पर आप 1.5 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। हालाँकि यह ऑफर केवल मुंबई और रत्नागिरी में मौजूद मारुती सुजुकी के ऑथराइज़्ड डीलर्स के पास ही उपलब्ध है। अन्य शहरों में इस पर अलग-अलग डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध होंगे। मारुति सेलेरियो (मैनुअल वेरिएंट) की कारो पर 10,000 रुपये की नकद छूट के साथ 23,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर है। इस कार पर 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट छूट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।

इन वैरिएंट्स पर भी भारी छूट:

मारुति Ciaz पर 53,000 रुपए और उसके XL6 मॉडल पर 20,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया गया है। Grand Vitara के CNG संस्करण में आपको 4,000 रुपए तक की बचत मिल सकती है। जबकि इसके दूसरे वैरिएंट्स पर 59,000 रुपए तक का ऑफर चल रहा है। Grand Vitara Hybrid अपनी एक्चुअल प्राइस से 79,000 रुपए तक सस्ती मिल रही है।

कंपनी द्वारा होली पर दिये जाने वाले इन ऑफर्स में कई और कारों को भी शामिल किया गया है। कंपनी द्वारा एस-प्रेसो के मैनुअल वेरिएंट पर 15,000 रुपये नकद, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है| वही वैगनआर मैनुअल वेरिएंट के 1 लीटर इंजन पर 25,000 और 1.2 पेट्रोल इंजन पर 20,000 रूपए की छूट दी गयी है। साथ ही 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा सकता है।

Swift और Dzire पर इतना डिस्काउंट:

Swift LXi वेरिएंट पर 10,000 VXi और ZXi पर 20,000 रुपये तक की छूट दी गई है। इन कारों पर एक्सचेंज बोनस करीब 10,000 एवं कॉर्पोरेट डिस्काउंट 3,000 रूपए रहेगा। मार्च में मिल रहे इन डिस्काउंट ऑफर में आप मारुती डिजायर को 10,000 रुपये के कॅश डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है। मारुती डिजायर कार के लिए एक्सचेंज बोनस 10,000 रूपए एवं कॉर्पोरेट डिस्काउंट 3,000 रूपए रखा गया है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
82 %
2.1kmh
0 %
Sun
27 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
27 °

Most Popular