13.1 C
New Delhi
Friday, January 2, 2026
HomeएंटरटेनमेंटKhushi Kapoor: खुशी कपूर को मिली दोगुनी ख़ुशी, साथ नज़र आएँगे दो...

Khushi Kapoor: खुशी कपूर को मिली दोगुनी ख़ुशी, साथ नज़र आएँगे दो नए स्टारकिड्स

Khushi Kapoor: खुशी कपूर को बैक टू बैक दो मेगाबजट फ़िल्में मिली है। 'द आर्चीज' में उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था।

Khushi Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस और जान्हवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर भी अब जल्द ही एक साथ कई फ़िल्मों में नज़र आएँगी। हालाँकि फिल्म ‘द आर्चीज’ से ख़ुशी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी है। इस फ़िल्म में लोगों को उनकी एक्टिंग बेहद पसंद भी आई थी। अब वह लगातार कई बॉलीवुड फ़िल्में साइन कर रहीं हैं।

बॉलीवुड गलियारों में ख़बर है कि अब एक्ट्रेस दो बड़ी मेगा बजट फिल्मों में नज़र आएँगी। एक्ट्रेस इन अपकमिंग फ़िल्मों में दो स्टार किड्स के साथ धमाल करती नजर आएंगी। ख़बर है कि ये दोनों ही फ़िल्में किसी फ़िल्म का रीमेक होगी।

खुशी कपूर ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की एक रॉम-कॉम फिल्म साइन की है। इस फिल्म का नाम ‘नादानियां’ है। ख़बर है कि इस फ़िल्म के जरिए धर्मा प्रोडक्शन एक नए स्टारकिड को लाँच करने की तैयारी में है। यह स्टारकिड हैं पटौदी ख़ानदान के 10वें नवाब के बड़े बेटे और सारा अली खान के भाई इब्राहीम अली खान। इस फिल्म में खुशी के साथ इब्राहिम अली खान लीड रोल मे नज़र आएँगे। यह एक रोमांटिक फिल्म होगी। इब्राहिम इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले हैं। जबकि खुशी कपूर की ये दूसरी फिल्म होगी। खुशी पिछले साल दिसंबर में ‘द आर्चीज’ फिल्म से अपना डेब्यू कर चुकी हैं। इस नई जोड़ी को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना काफ़ी दिलचस्प होगा।

सिर्फ ‘नादानिया’ ही नहीं खुशी तमिल फिल्म ‘लव टुडे’ के रीमेक में भी लीड रोल में नज़र आएंगी। ‘लव टुडे’ फिल्म पिछले साल बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म के हिंदी रीमेक मे खुशी कपूर जुनैद खान के साथ नज़र आएँगी। जुनैद खान बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान के बड़े बेटे हैं। ये पहली बार होगा जब जुनैद और खुशी कपूर एकसाथ स्क्रीन शेयर करेंगे।  

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
88 %
3.6kmh
20 %
Thu
18 °
Fri
22 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
23 °

Most Popular