13.1 C
New Delhi
Friday, January 2, 2026
Homeराजस्थानIAS RPS Transfer: राजस्थान पुलिस महकमे में फिर बड़ा फेरबदल, 7 IPS...

IAS RPS Transfer: राजस्थान पुलिस महकमे में फिर बड़ा फेरबदल, 7 IPS और 17 RPS के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

IAS RPS Transfer : राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले भजनलाल सरकार ने 7 आईपीएस के तबादले कर दिए है। वहीं, गृह विभाग ने 17 आरपीएस अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए है।

IAS RPS Transfer : राजस्थान में तबादलों का दौर लगातार जारी है। लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले भजनलाल सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया है। प्रदेश में आचार संहिता लगने से पहले बीजेपी सरकार ने 7 आईपीएस के तबादले कर दिए है। इसमें 5 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। गृह विभाग ने आदेश जारी कर 17 आरपीएस अफसरों के तबादले कर दिए है। प्रदेश में भजनलाल शर्मा की सरकार बनने के बाद लगातार जारी तबादलों के दौर से पुलिस महकमे में अस्थिरता सी बनी हुई है।

एक महीने में तीन बार तबादला

आपको बता दें कि बीते कुछ ​दिनों से राजस्थान में बीजेपी सरकार लगातार तबादले कर रही है। इस तबादला सूची की खास बात यह है कई पुलिस अधीक्षक के एक महीने दो से तीन बार तबादले हो गए है। नए आदेश के अनुसार, बृजेश ज्योति उपाध्याय को करौली की कमान दी गई है। वहीं, एसपी सुमित मेहरड़ा का धौलपुर तबादला हुआ है। आईपीएस श्याम सिंह को जयपुर कमिश्नरेट में उपायुक्त (मुख्यालय) तैनात किया गया है। आईपीएस लक्ष्मण दास को प्रतापगढ़ा का जिम्मा दी गई है।

7 IPS अफसरों के तबादले

कार्मिक विभाग ने आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की गई है। तबादले की लिस्ट इस प्रकार है।

  1. IPS अभिजीत सिंह को SP CID क्राइम ब्रांच जयपुर
  2. IPS श्याम सिंह को पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) जयपुर
  3. IPS मोनिका सेन को एसपी डूंगरपुर
  4. IPS लक्ष्मण दास को एसपी प्रतापगढ़
  5. IPS कुंदन कंवरिया को एसपी बालोतरा
  6. IPS बृजेश ज्योति उपाध्याय को एसपी करौली
  7. IPS सुमित मेहरड़ा को एसपी धौलपुर

एडिशनल एसपी की ट्रांसफर लिस्ट

  1. राम कल्याण मीणा : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उच्चैन जिला भरतपुर
  2. वैभव शर्मा : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, परबतसर जिला डीडवाना कुचामन
  3. सतवीर सिंह : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आयोजना एवं कल्याण, पुलिस मुख्यालय, जयपुर
  4. बनवारी लाल मीणा : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सैल जिला कोटा शहर
  5. प्रियंका कुमावत : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सैल जिला जैसलमेर
  6. जसवीर मीणा : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सैल जिला बूंदी
  7. रामेश्वर परिहार : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान सैल जिला उदयपुर
  8. नाजिम अली : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, लीव रिजर्व, कानून व्यवस्था, राजस्थान जयपुर
  9. डॉ. राजेश भारद्वाज : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला बांसवाड़ा
  10. विक्रम सिंह भाटी : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी जिला फलोदी
  11. सुरेश कुमार खींची : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व, कानून व्यवस्था, राजस्थान जयपुर
  12. मिलन कुमार जोहिया : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीआरपी, पुलिस मुख्यालय जयपुर
  13. रजनीश पूनिया : कमांडेंट, चतुर्थ बटाियन आरएसी जयपुर
  14. सौरभ तिवाडी : अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त लाईसेंसिंग, जयपुर
  15. पवन कुमार भदौरिया : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं सतर्कता बीकानेर रेंज
  16. आशीष कुमार : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, बीकानेर
  17. रजत विश्नोई : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, उदयपुर
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
88 %
2.6kmh
40 %
Thu
16 °
Fri
21 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
23 °

Most Popular