20.1 C
New Delhi
Sunday, November 16, 2025
HomeराजनीतिHaryana Politics: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटा, सीएम ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग,...

Haryana Politics: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटा, सीएम ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, चौटाला ने लौटाई सरकारी गाड़ियां

Haryana Politics: रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां पिछले करीब साढ़े चार साल से यहां चला रहा बीजेपी और जजपा का गठबंधन टूटने की कगार पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दावा निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिलने के बाद किया है।

Haryana Politics: हिरयाणा में बड़ी सियासी हलचल होती दिख रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां पिछले करीब साढ़े चार साल से चला रहा बीजेपी और जजपा का गठबंधन टूटने की कगार पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दावा निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिलने के बाद किया है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, हरियाणा की भाजपा सरकार का मंत्रिमंडल आज सामूहिक इस्तीफा दे सकता है।

क्या नए सिरे से गठित किया जाएगा मंत्रिमंडल:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिरयाणा में आज पूरा मंत्रिमंडल सामूहिक रूप से इस्तीफा दे सका है और नए सिरे से मंत्रिमंडल का गठन किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि नए मंत्रिमंडल से जेजेपी को दूर रखा जा सकता है। नए मंत्रिमंडल में जेजेपी को शामिल नहीं किया जाएगा।

लौटाए सरकारी वाहन, सीएम ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग:

हरियाणा में सीएम मनोहर लाल ने आज विधायक दल की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। वहीं दूसरी ओर दुष्यंत चौटाला ने सभी सरकारी गाड़ियां लौटा दी है। वहीं राजभवन राज्य की सियासी हलचल पर पल—पल नजर बनाए हुए है। वहीं बीजेपी ने भी यहां अपने दो ऑब्ज़र्वर नियुक्त किए हैं। दोनों ऑब्ज़र्वर अर्जुन मुंडा और तरुण चुग दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं।

क्या बोले नयनपाल रावत:

वहीं निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि वे पहले निर्दलीय विधायक के तौर पर सरकार के साथ थे और अब भी सरकार के साथ हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी को 10 की 10 सीट पर अकेले चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने बताया कि आज 11.30 बजे विधायक दल की मीटिंग होगी। उन्होंने बताया कि मीटिंग में निर्दलीय विधायक भी बुलाए गए हैं।

जेजेपी ने बुलाई ऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक:

वहीं जननायक जनता पार्टी ने भी आज ऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय चौटाला और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा इस बैठक में जेजेपी के बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में आगमी लोकसभा चुनाव और बीजेपी के साथ गठबंधन पर अहम चर्चा हो सकती है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
20.1 ° C
20.1 °
20.1 °
45 %
2.1kmh
0 %
Sun
27 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
27 °

Most Popular