Dwarka Expressway: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए प्रशासन ने भी पूरी तैयारियां कर ली हैं। बता दें कि उद्घाटन समारोह से पहले बसई रोड पर पीएम मोदी का रोड शो भी होगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, सीएम मनोहर लाल, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित कई नेता मौजूद रहेंगे। जानते हैं कि इस द्वारका एक्सप्रेसवे की क्या खासियत है।
Table of Contents
पहला 8 लेन का एलिवेटेड एक्सप्रेसवे:
द्वारका एक्सप्रेसवे देश का पहला 8 लेन का एलिवेटेड एक्सप्रेसवे होगा। इसमें 9 किमी लंबाई में सिंगल पिलर पर आठ लेन का 34 मीटर चौड़ा एलिवेटेड रोड भी है। बता दें कि यह देश में अपनी तरह का पहला एलिवेटेड रोड होगा। यह एक्सप्रेसवे हरियाणा में पटौदी रोड में हरसरू के पास और फर्रुखनगर में बसई के पास मिलेगा।
लागत:
रिपोर्ट्स के अनुसार, द्वारका एक्सप्रेसवे करीब 9 हजार करोड़ रुपए की लागत से बन रहा है। यह हाइवे कुल 29.5 किमी का है। इसमें से 19 किमी का हिस्सा गुरुग्राम से होकर गुजरेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, लोकसभा चुनावों को देखते हुए सरकार आचार संहिता लगने से पहले गुरुग्राम क्षेत्र में पड़ने वाले द्वारका एक्सप्रेसवे के 19 किमी के हिस्से को जनता को समर्पित करेगी। वहीं बताया जा रहा है कि दिल्ली में आने वाले करीब 9 किमी के पैच का काम जून माह तक पूरा हो सकता है।
द्वारका एक्सप्रेस वे चार हिस्सों में है विभाजित:
द्वारका एक्सप्रेसवे को चार हिस्सों में विभाजित किया गया है। इसका पहला हिस्सा महिपालपुर के पास शिव मूर्ति से द्वारका तक जोड़ता है। वहीं इसका दूसरा हिस्सा द्वारका अर्बन एक्सटेंशन रोड से बजघेरा तक है। बजघेरा से बसई रेल ओवरब्रिज तक इसका तीसरा हिस्सा है। चौथा हिस्सा बसई आरओबी से खेड़की दौला तक जोड़ता है।
बेहतर होगी कनेक्टिविटी:
वहीं इस एक्सप्रेसवे से शुरू होने से दिल्ली के इंदिरागांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और गुरुग्राम के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इसके साथ ही इस एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट में सड़क परिवहन की चार श्रेणी टनल, अंडरपास, फ्लाईओवर तथा फ्लाईओवर के ऊपर फ्लाईओवर होंगे। इस एक्सप्रेसवे के आरंभ होने से गुरुग्राम और एनसीआर के क्षेत्र के निवासियों को काफी लाभ होगा।
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कम होगा वाहनों का दबाव:
इसके साथ ही द्वारका एक्सप्रेसवे के शुरू होने से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम की जो स्थिति बन जाती है, उसमें कमी आएगी। बता दें कि अभी सरहौल बॉर्डर समेत खेड़कीदौला तक वाहनों के अधिक दबाव के कारण कई जगहों पर रोजाना जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में द्वारका एक्सप्रेसवे चालू हो जाने पर लोगों को यहां जाम से राहत मिलने की उम्मीद है।