16.1 C
New Delhi
Sunday, January 25, 2026
HomeएंटरटेनमेंटAjay Devgn Lifestyle: अजय देवगन जीते हैं लग्ज़री लाइफ़, क़ीमत जान उड़...

Ajay Devgn Lifestyle: अजय देवगन जीते हैं लग्ज़री लाइफ़, क़ीमत जान उड़ जाएँगे होश

Ajay Devgn Lifestyle: अजय देवगन के पास हैं लग्ज़री घर, प्राइवेट जेट और बेहद एक्सपेंसिव चीजें। जिनकी क़ीमत करोड़ों में है।

Ajay Devgn Lifestyle: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन कम फ़िल्में करते हैं लेकिन उनकी ज्यादातर फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है। 10 दशकों से दर्शकों का एंटरटेनमेंट करते आ रहे अजय काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। जानिए आपके पसंदीदा एक्टर अजय देवगन के पास कितने की प्रोपर्टी है और उनकी सालाना नेटवर्थ कितनी है।

अजय देवगन के पास मुंबई के जुहू में एक बेहद आलीशान बंगला है जिसका नाम उन्होंने शिवशक्ति रखा है। एक्टर अपनी वाइफ कजोल और दोनों बच्चों के साथ इसी घर में रहते हैं। अजय के इस बंगले की कीमत 60 करोड़ रुपये के आसपास है।अजयकायहबंगला काफी बड़ा और काफी खूबसूरत है। उन्होंने अपने घर को ब्राउन और व्हाइट थीम के साथ सजाया है। उनका घर बॉलीवुड के टॉप बंगले में से एक है।

मुंबई के अलावा अजय के पास लंदन में भी एक लैविश घर है। एक्टर ने हाल ही में लंदन पार्ट लेन में एक घर खरीदा है। इस घर को अजय ने 54 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनका ये घर शाहरुख खान के लंदन के घर के पास ही है। इसके अलावा एक्टर के पास कई कॉमर्शियल प्रॉपर्टीज भी हैं।

सूत्रों की मानें तो अजय देवगन एक प्राइवेट जेट के भी मालिक हैं। उनका प्राइवेट जेट 6 सीटर और 800 हॉकर जितना है। एक्टर के इस प्राइवेट जेट की क़ीमत 84 करोड़ रुपये है।

प्रॉपर्टी और प्राइवेट जेट के साथ ही अजय के पास कई लग्जरी कारें भी है। कारों के शौक़ीन अजय के पास कई महंगी कारों का लाजवाब कलेक्शन है। इसमें उनके पास कई लग्जरी कारें शामिल हैं।

साल 2019 में एक्टर ने अपने कलेक्शन में Rolls Royce कार एड की थी। इस कार की कीमत की 7 करोड़ रुपये है, जो इंडियन मार्केट की सबसे महंगी कारों में से एक है। इतनी महँगी कार है तो ज़ाहिर सी बात है कि इसकी खासियत भी उतनी होगी।इसके अलावा एक्टर के पास Mercedes-Maybach GLS600, Range Rover Vogue, BMW Z4, Audi Q7 और एक Mini Countryman भी शामिल है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो 8 मार्च को अजय देवगन की फिल्म शैतान रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने काफी अच्छी ओपनिंग की है। वहीं दर्शकों भी फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
16.1 ° C
16.1 °
16.1 °
48 %
3.1kmh
2 %
Sun
18 °
Mon
22 °
Tue
22 °
Wed
20 °
Thu
23 °

Most Popular