Interest Rate: वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए अलग-अलग सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरें जारी की है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, एक अप्रैल 2024 से शुरू होने वाले अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है।पीपीएफ और सेविंग डिपॉजिट पर ब्याज दरें मौजूदा तिमाही वाली दर पर बरकरार रखी गई हैं। वित्त मंत्रालय ने इस बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। आइये जानते है कि पीपीएफ से लेकर सुकन्या समृद्धि में कितना कितना ब्याज मिल रहा है।
पीपीएफ पर ब्याज दर
पीपीएफ पर 7.1 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। वहीं बचत जमा पर भी ब्याज दर चार फीसदी पर बरकरार है। किसान विकास पत्र पर 7.5 फीसदी ब्याज दर दिया जा रहा है। इस योजना निवेश के बाद 115 महीनों में मैच्योर होती है। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) की बात करे तो इस पर एक अप्रैल से 30 जून, 2024 की अवधि के लिए 7.7 फीसदी ब्याज दी जा रही है। मंथली इनकम स्कीम के लिए ब्याज दर 7.4 फीसदी बरकरार रहेगी।
सुकन्या समृद्धि योजना
केंद्र सरकार ‘बेटी बचाओ, बेटीओ पढ़ाओ’ अभियान को बढ़ाने के लिए साल 2015 में सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) शुरुआत की है। इस योजना में बेटियों की पढ़ाई से लेकर शादी तक के लिए फंड जमा होता है। वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के लिए इस स्कीम में निवेश की राशि पर 8.2 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इसमें निवेश कर माता-पिता इनकम टैक्स की धार 80C के तहत टैक्स डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं।
किसान विकास पत्र
सरकार की किसान विकास पत्र स्कीम में बड़ी संख्या में लोगों निवेश कर रहे है। इसे पैसे डबल करने वाली स्कीम भी कहा जाता है। इस में निवेश पर राशि 115 महीने बाद मैच्योर होती है। सरकार अभी इस स्कीम में निवेश पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रही है। इस स्कीम में निवेश करने के लिए पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते है।