10.1 C
New Delhi
Tuesday, December 23, 2025
HomeएंटरटेनमेंटBhool Bhulaiyaa 3: ‘भूल भुलैया 3' की शूटिंग हुई शुरू

Bhool Bhulaiyaa 3: ‘भूल भुलैया 3′ की शूटिंग हुई शुरू

Bhool Bhulaiyaa 3: फिल्म 'भूल भुलैया' का शुभारंभ कार्तिक आर्यन ने अने घर के मंदिर में पूजा करके की।

Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन की मोसेट अवेटेड हॉरर फ़िल्म ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस बात का खुलासा एक्टर ने अपने सोशल मीडिया साइट पर शेयर करके दिया। एक्टर ने खुद इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी फैंस के साथ शेयर की। ये फिल्म इस दीवाली पर रिलीज होगी।

‘भूल भुलैया’ सीरीज के दूसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन ने लीड रोल प्ले किया था और इसके पहले पार्ट में अक्षय कुमार ने अपनी कॉमेडी-हॉरर फ़िल्म से सभी का खूब एंटरटेनमेंट किया था। अभीतक की दोनों ही भूल भुलैया’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही। इन दोनों पार्ट्स के बाद फैंस को इसके थर्ड इंस्टॉलमेंट का इंतजार था। जिसकी शूटिंग आज से शुरू हो चुकी है। इस बात की जानकारी ख़ुद कार्तिक आर्यन ने दी।

हॉरर फ्रेंचाइजी ‘भूल भुलैया’ के मेकर्स ने इसकी तीसरी इंस्टॉमेंट की शूटिंग शुरू कर दी है। निर्देशक अनीस बज़्मी की इस फिल्म में एक बार फिर कार्तिक आर्यन धमाकेदार परफ़ॉर्मेंस से सभी को हंसाते और डराते नजर आएंगे। इस फ़िल्म में कार्तिक के अलावा विद्या बालन और माधुरी दीक्षित का नाम सामने आया है। ख़बर है कि यह दोनों एक्ट्रेस भी इस फ़िल्म में अहम रोल में नज़र आएँगी। फिल्म की इस दमदार स्टार कास्ट ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। वहीं 9 मार्च यानी आज कार्तिक ने कंफर्म किया कि ‘भूल भुलैया 3’ फाइनली फ्लोर पर आने के लिए तैयार होने जा रही है, यानी की इसकी शूटिंग आज से शुरू होने जा रही है।

कार्तिक ने आज अपने घर के मंदिर में पूजा करते हुए और फिल्म की शुभारंभ का इशारा किया। कार्तिक ने इस फ़िल्म की शुरुआत को बताते हुए भगवान से आशीर्वाद मांगते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है। एक्टर की तस्वीर साफ बयां कर रही है कि वे ‘भूल भुलैया 3’ के लिए काफी एक्साइटेड हैं। फोटो शेयर करने के साथ कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, ‘आज मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म शुरू हो रही है, शुभारंभ भूलभुलैया3’। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक, विद्या और माधुरी 8 दिनों तक शूटिंग करेंगे। हाल ही में फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल हुईं तृप्ति डिमरी के भी जल्द ही शूटिंग शुरू करने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
10.1 ° C
10.1 °
10.1 °
100 %
1.5kmh
0 %
Tue
26 °
Wed
23 °
Thu
23 °
Fri
24 °
Sat
21 °

Most Popular