20.1 C
New Delhi
Thursday, October 23, 2025
HomeदेशBJP leader murder: जौनपुर में बीजेपी नेता प्रमोद यादव की गोली मारकर...

BJP leader murder: जौनपुर में बीजेपी नेता प्रमोद यादव की गोली मारकर हत्या, दिनदहाड़े वारदात से मचा हडकंप

BJP leader murder: पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि गोलीबारी की घटना जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र के बोधापुर मोड़ पर हुई। बीजेपी नेता को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

BJP leader murder: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भाजपा नेता प्रमोद यादव की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने प्रमोद यादव को गोली मार दी। इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित बोधापुर गांव निवासी बीजेपी के जिला मंत्री प्रमोद कुमार यादव को लगभग सुबह 10 बजे मोटरसाइकल सवार बदमाशों ने गोली मार दी। गोली मारकर बदमाश वहां से तुरंत फरार हो गए।

बदमाशों की पहचान में जुटी पुलिस:

अभी तक किसी ने भी प्रमोद यादव की हत्या जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि गोलीबारी की घटना जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र के बोधापुर मोड़ पर हुई। बीजेपी नेता को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी के खिलाफ लड़ा था चुनाव:

बता दें कि प्रमोद यादव ने वर्ष 2012 में जौनपुर की मल्हनी सीट से बाहुबली धनंजय सिंह की पूर्व पत्नी जागृति सिंह के खिलाफ के विधानसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि इस चुनाव में सपा के पारस नाथ यादव जीते थे। धनंजय सिंह की पत्नी दूसरे नंबर पर रही थीं।

धनंजय सिंह को हुई जेल:

बता दे कि पिछले बुधवार को ही पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह को सात साल की जेल हुई है। उन्हें यह सजा अपहरण और रंगदारी मामले में सुनाई गई। इसके साथ ही एमपी-एमएलए कोर्ट ने 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है। बता दें कि जौनपुर के लाइन बाजार थाने में 10 मई 2020 को मुजफ्फरनगर निवासी नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने धनंजय सिंह पर अपहरण और रंगदारी मांगने का केस दर्ज कराया था।

लगे थे ये आरोप:

अभिनव सिंघल ने आरोप लगाया था कि धनंजय सिंह पिस्तौल लेकर आए थे और गालियां दी। सिंघल ने आरोप लगाया था कि धनंजय सिंह ने उन पर कम गुणवत्ता वाली सामग्री की आपूर्ति करने के लिए दबाव बनाया। जब सिंघल ने ऐसा करने से मना कर दिया तो धनंजय सिंह ने धमकी देते हुए रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने धनंजय सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया था। बाद में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
20.1 ° C
20.1 °
20.1 °
83 %
0kmh
0 %
Thu
33 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
33 °
Mon
29 °

Most Popular