13.1 C
New Delhi
Thursday, January 1, 2026
HomeमौसमWeather Update: पहाड़ों में बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन, 72 घंटे इन राज्यों...

Weather Update: पहाड़ों में बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन, 72 घंटे इन राज्यों बारिश और हिमपात का अलर्ट

Weather Update: उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों से इस समय एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस गुजर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार दो दिनों में पहाड़ों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी।

Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। वहीं, पहाड़ों पर भी बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है। इसका मैदानी इलाकों में असर नजर आ रहा है। राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में धूप और बादलों की लुकाछिपी के बीच मौसम में लगातार ठंडक बनी हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक 10 मार्च से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

दिल्ली में ठंड ने बनाया रिकॉर्ड

राष्ट्रीय राजधान दिल्ली में बीते दिनों से ठंडक बनी हुई है। बधुवार को भी लगातार दूसरे दिन सुबह 13 सालों में सबसे ज्यादा ठंडी रिकॉर्ड की गई है। तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान नौ डिग्री दर्ज किया गया है, जो सामान्य से चार डिग्री कम है। साल 2012 से लेकर अब तक 13 सालों में छह मार्च को इतना कम न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।

10 से 12 मार्च के बीच भारी बारिश और बर्फबारी

मौसम विभाग के अनुसार 10 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने वाला है। इसके कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 10 से 12 मार्च के बीच भारी बारिश और बर्फबारी होने के आसार है।

इन राज्यों में होगी बारिश

आईएमडी की माने तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में सात मार्च को बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, ओडिशा, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 7 से 9 मार्च को हल्की बारिश से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश होने के योग बन रहे है।

जम्मू में बारिश और बर्फबारी

जम्मू कश्मीर में बीते दिनों से बारिश के साथ बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वालो दिनों में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा 12 मार्च से 14 मार्च के बीच जम्मू-कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी होगी। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.5, गुलमर्ग में माइनस 6.5 और पहलगाम में माइनस 2.9 दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
88 %
3.6kmh
20 %
Thu
18 °
Fri
22 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
23 °

Most Popular