26.1 C
New Delhi
Wednesday, October 22, 2025
HomeदेशUnderwater Metro Rail: पीएम मोदी ने किया देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो...

Underwater Metro Rail: पीएम मोदी ने किया देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन, जानिए इसकी खासियत

Underwater Metro Rail: देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो रेल सर्विस का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने बच्चों के साथ उस मेट्रो ट्रेन में सफर भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों से बातचीत भी की। बच्चे भी पीएम मोदी के साथ मेट्रो मे सफर करने को लेकर काफी उत्साहित दिखे।

Underwater Metro Rail: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार, 6 मार्च को कोलकाता में 15,400 करोड़ रुपये की अलग—अलग परियोजनाओं का शिलान्यास किया। बता दें कि पांच दिनों में पीएम मोदी का पश्चिम बंगाल का यह दूसरा दौरा है। पीएम मोदी ने आज पश्चिम बंगाल में कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड खंड का उद्घाटन किया। यह देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो ट्रेन है। इसके साथ ही यह यह देश की किसी भी बड़ी नदी के नीचे पहली परिवहन सुरंग है।

पीएम ने बच्चों संग किया मेट्रो में सफर:

पश्चिम बंगाल में देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो रेल सर्विस का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने बच्चों के साथ उस मेट्रो ट्रेन में सफर भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों से बातचीत भी की। बच्चे भी पीएम मोदी के साथ मेट्रो मे सफर करने को लेकर काफी उत्साहित दिखे। बता दें कि कोलकाता मेट्रो के जिन दो स्टेशनों के बीच पीएम मोदी सफर कर रहे थे, उस वक्त मेट्रो की रफ्तार 80 किमी प्रतिघंटा थी। इस रफ्तार से सुरंग को पार करने में एक मिनट से भी कम समय लगता है।

2017 में शुरू हुआ था काम:

बता दें कि हुगली नदी के नीचे बनी यह सुरंग कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर का हिस्सा है। इस रूट पर कुल 12 मेट्रो स्टेशन हैं। इनमें से चार प्रमुख स्टेशन एस्प्लेनेड, महाकरण, हावड़ा और हावड़ा मैदान हैं। वर्ष 2017 में इस मेट्रो टनल का काम शुरू हुआ था। 16.5 किलोमीटर लंबी यह मेट्रो लाइन हुगली के पश्चिमी तट पर स्थित हावड़ा को पूर्वी तट पर साल्ट लेक शहर से जोड़ती है।

4.8 किमी लंबा रास्ता, 520 मीटर लंबी सुरंग:

बता दें कि हावड़ा से एस्प्लेनेड तक का रास्ता करीब 4.8 किमी लंबा है और हुगली नदी के नीचे बनी सुरंग करीब 520 मीटर लंबी है। वहीं अगर पूरी अंडरग्राउंड टनल की बात करें तो यह करीब 10.8 किलोमीटर लंबी है। अंडरवाटर 520 मीटर की दूरी तय करने में यात्रियों को 1 मिनट से भी कम समय लगेगा।

प्रोजेक्ट की लागत:

रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 8,600 करोड़ रुपये है। इस सुरंग को जलरोधी बनाने के लिए कंक्रीट में फ्लाई ऐश और माइक्रो-सिलिका के साथ डिजाइन किया गया है। बताया जा रहा है कि आम लोगों के लिए इसको कुछ समय बाद खोला जाएगा।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
73 %
1.5kmh
0 %
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
33 °
Sun
33 °

Most Popular