24.1 C
New Delhi
Wednesday, October 22, 2025
HomeटेकWhatsApp New feature: अब व्हाट्सएप से दूसरे ऐप्स पर भी भेज सकेंगे...

WhatsApp New feature: अब व्हाट्सएप से दूसरे ऐप्स पर भी भेज सकेंगे मैसेज, जानिए कैसे करेगा काम

WhatsApp New feature: WhatsApp एक ऐसे शानदार फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स को मैसेज भेजना और भी आसान हो जाएगा। व्हाट्सएप जल्द ही एक ऐसा फीचर लॉन्च करेगा, जिससे यूजर्स को दूसरे ऐप्स पर मैसेज भेजना आसान होगा। रिपोर्ट

WhatsApp New feature: WhatsApp एक पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। भारत में करोड़ों लोग इसका उपयोग कर रहे हैं। व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लेकर आता है। अब WhatsApp एक ऐसे शानदार फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स को मैसेज भेजना और भी आसान हो जाएगा।

व्हाट्सएप जल्द ही एक ऐसा फीचर लॉन्च करेगा, जिससे यूजर्स को दूसरे ऐप्स पर मैसेज भेजना आसान होगा। रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स को थर्ड पार्टी चैट्स के लिए Chat Info स्क्रीन नाम का एक नया फीचर मिलेगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने व्हाट्सएप मैसेज को दूसरे ऐप्स पर भेज सकेंगे।

दूसरे ऐप्स पर भी भेज सकेंगे मैसेज:

हालांकि WhatsApp के इस नए फीचर की कुछ सीमाएं भी होंगी,जिसके कारण यूजर्स दूसरे ऐप्स पर यूज की जाने वाली प्रोफाइल इमेज को नहीं देख पाएंगे और उन पर कॉल करना भी संभव नहीं होगा। WhatsApp पिछले कई महीनों से लगातार कुछ नए फीचर्स पर काम कर रहा है।

जानकारी के अनुसार, EU रेगुलेटरी एजेंसी Digital Markets Act (DMA) ने बताया है कि इसी शृंखला में WhatsApp अपने इस नए अपडेट को लेकर यूजर्स को बिना किसी परेशानी के Telegram और Signal जैसे ऐप्स पर भी मैसेज भेजने की सुविधा देगा।

Android Beta वर्जन में नजर आया फीचर:

WhatsApp फीचर मैसेजिंग ऐप को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने पहले ही बता दिया था कि व्हाट्सएप Chat Interoperability नाम के फीचर पर काम कर रहा है, जो अभी Android Beta Version 2.24.5.18 में उपलब्ध है। Google Play Store पर उपलब्ध इस नवीनतम 2.24.5.20 Beta संस्करण से पता चला है कि इसमें WhatsApp थर्ड पार्टी चैट के लिए एक चैट इंफो स्क्रीन नाम का ऑप्शन यूजर्स को देगा।

नहीं देख पाएंगे प्रोफाइल फोटो:

WABetaInfo के द्वारा शेयर किए एक स्क्रीन शॉट के अनुसार चैट इन्फो स्क्रीन में केवल आवश्यक डिटेल्स ही दिखाई देंगी। इसमें यूजर्स दूसरे ऐप्स पर अन्य यूजर्स की प्रोफाइल फोटो और प्रोफाइल नाम को नहीं देख पाएंगे। WhatsApp के प्लान के अनुसार एक डिफॉल्ट फोटो का इस्तेमाल किया जा सकेगा

WhatsApp से नहीं कर पाएंगे दूसरे ऐप पर कॉल:

हालांकि WhatsApp के आने वाले इस फीचर की कुछ सीमाएँ भी रहेंगी। इसके अंतर्गत थर्ड पार्टी ऐप्स ग्रुप्स चैट्स तथा कॉल फैसिलिटी को सपोर्ट नहीं मिलेगा। यानी आप व्हाट्सएप से दूसरे ऐप पर कॉल नहीं कर पाएंगे।WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर्स के बारे में अभी और खुलासा होना बाकी है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
24.1 ° C
24.1 °
24.1 °
83 %
1kmh
20 %
Tue
28 °
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
33 °

Most Popular