38.7 C
New Delhi
Tuesday, July 8, 2025
HomeदुनियाIsrael-Hamas war: लेबनान से दागी गई इजराइल पर एंटी टैंक मिसाइल, एक...

Israel-Hamas war: लेबनान से दागी गई इजराइल पर एंटी टैंक मिसाइल, एक भारतीय की मौत, 2 घायल

Israel-Hamas war: हिजबुल्लाह गुट ने लेबनान से इजरायल पर एंटी टैंक मिसाइल दागी हैं। इस हमले में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है और दो अन्य भारतीय नागरिक घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि हमले की चपेट में आए तीनों भारतीय केरल के रहने वाले हैं।

Israel-Hamas war: इजरायल में एक बार फिर से हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि यह हमला लेबनान से हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, हिजबुल्लाह गुट ने लेबनान से इजरायल पर एंटी टैंक मिसाइल दागी हैं। इस हमले में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है और दो अन्य भारतीय नागरिक घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि हमले की चपेट में आए तीनों भारतीय केरल के रहने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान से दागी गई एंटी टैंक मिसाइल इजरायल के उत्तरी सीमा मार्गालियट समुदाय के पास एक बगीचे में गिरी।

हमले में भारतीय की मौत:

वहीं इस हमले को लेकर इजरायली रेस्क्यू सर्विस मैगन डेविड एडोम के प्रवक्ता जकी हेलर ने कहा कि हिजबुल्लाह गुट की ओर से इजराइल के गैलील क्षेत्र में मोशव मार्गालियट में एंटी-टैंक मिसाइल दागी गई जो एक बागान में जाकर गिरी। इस हमले में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है, जिसकी पहचान केरल निवासी कोल्लम के पटनीबिन मैक्सवेल के रूप में हुई है।

हमले में दो भारतीय घायल:

इसके साथ ही इस मिसाइल हमले में दो भारतीय नागरिक घायल भी हुए हैं। घायल भारतीय नागरिकों की पहचान जोसेफ जॉर्ज और पॉल मेल्विन के रूप में हुई है। हमले के बाद घायल दोनों भारतीय नागरिकों को अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले में घायल जोसेफ जॉर्ज के चेहरे और शरीर पर चोट आई है। जॉर्ज का इलाज पेटा टिकवा के बेलिन्सन अस्पताल में चल रहा है। यहां जॉर्ज का ऑपरेशन किया गया। बताया जा रहा है कि अब जॉर्ज की हालत पहले से ठीक है।

वहीं हमले में घायल दूसरे भारतीय नागरिक मेल्विन को मामूली चोटें आई हैं। मेल्विन का इलाज उत्तरी इजरायली शहर सफेद के जिव अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि मेल्विन केरल के इडुक्की जिले के निवासी हैं। इसके साथ ही प्रवक्ता ने बताया कि इस मिसाइल हमले में एक विदेशी कर्मचारी की भी मौत हुई है और सात अन्य लोग घायल हो गए।

हिजबुल्लाह गुट ने किया हमला:

रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल पर यह मिसाइल हमला लेबनान में शिया हिजबुल्लाह गुट द्वारा किया गया है। बता दें कि हिजबुल्लाह गुट हमास के समर्थन में है और गाजा पट्टी में चल रहे युद्ध में यह गुट 8 अक्टूबर से उत्तरी इजरायल में रोजाना रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन से हमले कर रहा है।

इजरायल सुरक्षा बलों ने की जवाबी गोलाबारी:

वहीं इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने भी इस हमले का जवाब गोलाबारी से दिया। इजरायल ने प्रक्षेपण स्थल पर तोपखाने से गोलाबारी की। साथ ही आईडीएफ ने बताया कि उन्होंने हिजबुल्लाह परिसर पर भी हमला किया, जहां इस गुट के सदस्य दक्षिणी लेबनान के चिहिने शहर में इकट्ठे हुए थे। इसके साथ ही आईडीएफ ने आयता राख-शब में हिजबुल्लाह से संबंधित एक और ठिकाने पर भी हमला किया।

RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
38.7 ° C
38.7 °
38.7 °
48 %
4.7kmh
95 %
Tue
39 °
Wed
36 °
Thu
31 °
Fri
39 °
Sat
39 °

Most Popular