20.1 C
New Delhi
Tuesday, December 23, 2025
HomeएंटरटेनमेंटTamannaah Bhatia: काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुँची तमन्ना भाटिया

Tamannaah Bhatia: काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुँची तमन्ना भाटिया

Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया ने किए काशी विश्वनाथ के दर्शन, टेका माथा, बम-बम भोले की भक्ति में लीन नजर आईं एक्ट्रेस।

Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया की कुछ फ़ोटोज़ सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। वजह है उनका काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुँचना। महादेव की भक्ति में लीन तमन्ना की यह फ़ोटोज़ सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

उनका यह भक्तिभाव में डूबा हुया यह रूप फैंस को बेहद लुभा रहा है। दरअसल, इन दिनों तमन्ना भाटिया वाराणसी में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर का दौरा किया।

साउथ से लेकर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी वाइट मिल्क ब्यूटी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने ख़ुद अपनी सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर काशी विश्वनाथ में दर्शन की फ़ोटो शेयर की है।

हमेशा सुर्खियों में रहने वाली तमन्ना को आखिरी बार मलयालम फिल्म ‘बांद्रा’ में देखा गया था। 

सूत्रों की माने तो तमन्ना ने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर महादेव की पूरा अर्चना की और माथा भी टेका। भोले बाबा की भक्ति में लीन एक्ट्रेस की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। तस्वीरों को शेयर करते हुए तमन्ना ने कैप्शन में लिखा, ‘हर हर महादेव’।

मंदिर में दर्शन के दौरान तमन्ना ग्रीन कलर के चिकनकारी सूट में नजर आईं। एक्ट्रेस की सादगी फैंस का दिल जीत रही है।

बता दें कि वाराणसी जाने से पहले तमन्ना भाटिया ने असम के गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर का भी दौरा किया था। इसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।

हाल ही में तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में 19 साल पूरे किए थे। बता दें कि तमन्ना वाराणसी में अपनी तेलुगु फिल्म ‘ओडेला 2’ की शूटिंग कर रही हैं। फिलहाल अभिनेत्री की पाइपलाइन में कुछ शानदार प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें ‘अरनमनई 4’, ‘वेदा’ और ‘स्त्री 2’ शामिल हैं।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
20.1 ° C
20.1 °
20.1 °
64 %
3.6kmh
0 %
Tue
26 °
Wed
23 °
Thu
23 °
Fri
23 °
Sat
24 °

Most Popular