31.1 C
New Delhi
Wednesday, October 22, 2025
HomeफैशनAmbani Family Look: अंबानी फैमिली के शाही लुक ने जीता फैंस का...

Ambani Family Look: अंबानी फैमिली के शाही लुक ने जीता फैंस का दिल 

Ambani Family Look: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के सभी फंक्शन बेहद ही शानदार तरीके से मनाए गए। इस दौरान अंबानी फैमिली की लेडीज ने अपने रॉयल लुक से सभी का दिल जीत लिया।

Ambani Family Look: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन अब खत्म हो गए हैं। इस शानदार जश्न की तमाम वीडियो और तस्वीरें इंटनेट पर तेज़ी से वायरल हो रही है। जिनमें अंबानी फैमिली की लेडीज का रॉयल अंदाज हर किसी को लुभा रहा है।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियो बटोरी। कपल की खुशियों में शामिल होने के लिए हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड के अलावा तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की।

तीन दिनों तक चला ये जश्न गुजरात के जामनगर में बड़ी ही धूम-धाम से मनाया गया। इवेंट के आखिरी दिन ‘हस्ताक्षर सेरेमनी’ होस्ट की गई थी। इस दौरान अंबानी फैमिली की सभी लेडिज का लुक बॉलीवुड हसीनाओं पर भी भारी पड़ता दिखाई दिया।

हमेशा की तरह अपने रॉयल लुक से नीता अंबानी के लुक को देखकर सभी की निगाहें उनपर टिकीं रही। प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के आखिरी दिन हस्ताक्षर सेरेमनी पर नीता अंबानी ने मैचिंग ब्लाउज के साथ क्रीम और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी। साड़ी के ऊपर जरी की एम्ब्राइडरी की गई थी। स्कैलप्ड बॉर्डर ने इस साड़ी को और खूबसूरत बना दिया था।

नीता अंबानी ने क्रीम एंड गोल्डन साड़ी के साथ डायमंड एंड एमराल्ड नेकलेस पहना हुआ था और साथ ही मैचिंग ईयरिंग्स ने उनके लुक में चार चाँद लगा दिए। उन्होने अपने बालों का जूड़ा बनाया था और लाल बिंदी से अपने लुक को कंप्लीट किया। 

नीता अंबानी की लाड़ली बेटी ईशा अंबानी राजकुमारी से कम नहीं दिख रही थी। ईशा ने इस स्पेशल डे पर डीप नेक वाले मैचिंग ब्लाउज के साथ सिल्वर कलर का हैवी एम्बेलिश्ड लहंगा पहना था।

ईशा ने अपने दुपट्टे को कंधों पर केप स्टाइल में लिया था। ईशा अंबानी ने डायमंड और एमराल्ड के नेकलेस के साथ मैचिंग ईयरिंग्स और मांग टीका भी लगाया हुआ था।

उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा था और मिनिमल मेकअप से अपना लुक कंप्लीट किया था। ईशा का यह लुक बेहद क्लासी दिखा।

अनंत की भाभी और आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका महेता भी अपने लुक से काफी सुर्खियां बटोरी। इवेंट के आखिरी दिन अंबानी फैमिली की बड़ी बहू श्लोका ने मैचिंग दुपट्टे के साथ हैवी एम्बेलिश्ड मल्टीकलर का लहंगा पहना था। श्लोका ने इस दौरान काफी हैवी डायमंड ज्वेलरी पहनी हुई थी जो उनके लुक को काफी खास बना रही थी। श्लोका ने मिनिमल मेकअप किया था और जूड़े के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था।

अनंत की होने वाली दुल्हनिया राधिका मर्चेंट तो अपने लुक से पूरी महिफल लूटती नजर आईं। राधिका ने पेस्टल कलर का हैवी एम्बेलिश्ड लहंगा पहना था और सिर पर दुप्पट्टा लिया हुआ था। राधिका ने डायमंड ज्वैलरी, बिंदी और लाइट मेकअप से अपना लुक कंप्लीट किया था।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
31.1 ° C
31.1 °
31.1 °
45 %
3.1kmh
0 %
Wed
32 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
33 °
Sun
33 °

Most Popular