26.1 C
New Delhi
Wednesday, October 22, 2025
HomeएंटरटेनमेंटIsha Ambani: भाई की थीम पार्टी फ़ंक्शन में ईशा अंबानी दिखीं बेमिसाल

Isha Ambani: भाई की थीम पार्टी फ़ंक्शन में ईशा अंबानी दिखीं बेमिसाल

Isha Ambani: भाई अनंत के प्री वेडिंग फंक्शन में ऑफ शोल्डर गाउन में बेहद गॉर्जियस लुक में नज़र आईं ईशा अंबानी। ईशा के लुक के आगे बॉलीवुड की सभी हसीनाएं हुईं फेल।

Isha Ambani: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की प्री-वेडिंग फंग्शन गुजरात के जामनगर में शुरू हो चुकी है। इस फंग्शन में शरीक होने के लिए तमाम बॉलीवुड, हॉलीवुड और बाक़ी इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियाँ शिरकत करने के लिए पहुँच चुकीं हैं। इस दौरान हर एक शख़्स बेहद ही ख़ास दिख रहा है। तो भला भाई की इकलौती बहन कहां पीछे रहने वाली। भाई अनंत की शादी के प्री-वेडिंग फ़ंक्शन के पहले दिन ईशा अंबानी ने अपने लुक से पूरी लाइमलाइट बटोर ली। ईशा ने अपने फैंशन सेंस से बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात दे दी है।

1 मार्च से गुजरात के जामनगर में शुरू हुए इस प्री-वेडिंग फ़ंक्शन में हर कोई सितारों जैसा जगमगा रहा है। तीन दिन के इस सेलिब्रेशन में देश-विदेश की बड़ी-बड़ी हस्तियों सहित बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा जामनगर में लग चुका है। अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन के पहले दिन ईशा अंबानी ने अपने गॉर्जियस लुक से सारी महफिल लूट ली। ईशा ने साबित कर दिया कि वे बिजनेस ही नहीं फैशन सेंस के मामले में भी अव्वल है।

इस दौरान ईशा अंबानी ने काफी शानदार लुक चुना था। वह इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि उन पर से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था। ईशा ने पहले दिन की पार्टी थीम ‘एन इवनिंग इन एवरलैंड’ के हिसाब से काफी परफेक्ट आउटफिट कैरी किया था।  उन्होंने लाइट पिंक गाउन में एक ग्लैमरस स्टेटमेंट दिया।

ईशा ने जो ऑफ-शोल्डर शीयर गाउन पहना था, उसे लंदन बेस्ड फैशन डिजाइनर मिस सोही ने डिजाइन किया था. जो चीज गाउन को अलग बनाती थी, वह थी उसमें लगी एक पेटल स्टाइल पिंक शॉल थी. फ्लोरलेंथ न्यूड कॉर्सेट गाउन को 3डी चेरी ब्लॉसम्स और मगनोलिया फ्लॉवर्स ब्रांच डिजाइन से एम्बेलिश्ड किया गया था. ईशा के गाउन पर पीकॉक शेप भी दी गई थी जिसे स्वारोवस्की क्रिस्टल से डेकोरेट किया गया था.

ईशा ने अपने लुक को रीगल डायमंड नेकपीस और इयररिंग्स से और भी इन्हेंस किया। हाथों में ईशा ने बिग डायमंड और स्टडिड रिंग ही पहनी थी। उन्होंने अपने बालों नीट बन में स्टाइल्ड किया था और आईलाइनर, ब्लश और लिपस्टिक के साथ अपने मेकअप को सटल रखा था। वे अपने इस नैचुरल टोन मेकअप में अपने ड्रमैटिक फ्लोरल गाउन के साथ काफी स्टनिंग लग रही थीं।

इस बीच, ईशा ने ग्रीन कलर के एक और खूबसूरत आउफिट  में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ भी पोज़ देती नज़र आई। इस लुक में भी ईशा गजब की खूबसूरत दिख रहीं थीं।

बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन तीन दिनों चलेंगे जिनमें पांच इवेंट होंगे। इस जोड़े ने भारतीय मशहूर हस्तियों, खिलाड़ियों और उद्योगपतियों सहित 1,000 मेहमानों को आमंत्रित किया है। बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग जैसे इंटरनेशनल गेस्ट भी अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में पहुंचे हैं।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
73 %
1.5kmh
0 %
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
33 °
Sun
33 °

Most Popular