13.1 C
New Delhi
Tuesday, December 23, 2025
HomeएंटरटेनमेंटHeeramandi Posters: 'हीरामंडी’ के पोस्टर को देखकर दिल हार गए फैंस, फ़िल्म...

Heeramandi Posters: ‘हीरामंडी’ के पोस्टर को देखकर दिल हार गए फैंस, फ़िल्म रिलीज़ होगी तो….

Heeramandi Posters: संजय लीला भंसाली ने फ़िल्म 'हीरामंडी’ में हर एक एक्ट्रेस का अलग-अलग पोस्टर शेयर किया है। एक बार फ़ोटो देखेंगे तो यकीनन नजर नहीं हटा पाएंगे।

Heeramandi Posters: आइक़निक फिल्मों के निर्देशन के लिए पहचाने जाने वाले निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपनी अपकमिंग’ फ़िल्म हीरामंडी’ में हर एक एक्ट्रेस के लुक को रिवील कर दिया है। जिसे देखकर फैंस का कहना है कि लुक देखकर हाल बेहाल हो रहा है तो भला जब फ़िल्म रिलीज होगी तो तहलका मच जाएगा। 

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अपनी ओटीटी डेब्यू लेकर आ रहे है ‘हीरामंडी’। उनकी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। फ़िल्म की रिलीज़ से पहले उन्होंने फिल्म के कुछ सोलो पोस्टर्स शेयर किए हैं। जिसे देखकर कोई भी उन्हें अनदेखा नहीं कर सकेगा।

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हीरामंडी’ में कई सारी एक्ट्रेसेस हैं जो अपनी अदाओं से फैंस को अपना दीवाना बना देंगी। बॉलीवुड फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली अपनी बेमिसाल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, और लोगों को उनकी इस फ़िल्म से भी यही उम्मीदें हैं। 

बता दें कि ‘हीरामंडी’ में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख जैसी बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस नजर आएंगी। इसका टीजर पहले ही लोगों का दिल जीत चुका है। अब फैंस को तो केवल फ़िल्म की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है।

संजय लीला भंसाली अपने लग्जरी विजुअल और भव्य सेट के लिए जाने जाते हैं। यह कहना ग़लत नहीं होगा कि उनकी ज़्यादातर फिल्में मास्टरपीस होती हैं। 

‘हीरामंडी’ अबतक की भंसाली की सबसे महँगी फ़िल्म है। इसे पूरे 200 करोड़ की लागत से बनाया गया है। फ़िल्म की कहानी वेश्याओं के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आएगी। जहां वेश्याएं भी कभी रानी बनकर रहा करती थीं।

‘हीरामंडी’ की कहानी का प्लॉट स्वतंत्रता यानी 1947 के पहले का रखा गया है। पोस्टर में दिखाई गई सभी एक्ट्रेस के सफर की अलग-अलग कहानियां होंगी जो दर्शकों के लिए काफ़ी एंटरटेनिंग होगा।’हीरामंडी’ के सभी सोलो पोस्टर्स संजय लीला भंसाली की कंपनी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए हैं। जिन्हें फैंस बढ़ चढ़कर पसंद कर रहे है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
94 %
1.5kmh
0 %
Tue
20 °
Wed
23 °
Thu
23 °
Fri
23 °
Sat
24 °

Most Popular