15.1 C
New Delhi
Friday, January 2, 2026
Homeराजस्थानGovt Job : राजस्थान सरकार का युवाओं को तोहफा, स्टेनोग्राफर सहित इन...

Govt Job : राजस्थान सरकार का युवाओं को तोहफा, स्टेनोग्राफर सहित इन पदों पर होगी भर्ती, जानिए पूरी डिटेल्स

Govt Job : भजनलाल सरकार ने बेरोजगार युवकों को तोहफा दिया है। बोर्ड ने स्टेनोग्राफर और निजी सहायक ग्रेड-II पदों पर भर्ती विज्ञप्ति जारी की है। 29 फरवरी से आवेदन कर सकते है।

Govt Job : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। भजनलाल सरकार ने बेरोजगार युवकों को तोहफा देते हुए सैंकड़ों पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शासन सचिवालय में स्टेनोग्राफर और राज्य के अधीनस्थ विभाग/कार्यालय में निजी सहायक ग्रेड-II के रिक्त पदों पर भर्ती विज्ञप्ति जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसासाइट पर जाकर 29 फरवरी से 29 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि भर्ती विज्ञप्ति बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है और इसी वेबसाइट पर जारी दिशा निर्देश ही अभ्यर्थियों के लिए मान्य होंगे।

पदों की संख्या और चयन प्रक्रिया

जारी अधिसूचना के अनुसार, बोर्ड स्टेनोग्राफर के 194 पद और निजी सहायक ग्रेड-II के 280 पद कुल 474 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित किया जाएगा। यह भर्ती पहले लिखित और फिर स्किल टेस्ट के आधार पर होगी।

उम्र सीमा और वेतन

चयन होने वाले उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-10 के तहत निर्धारित मासिक वेतन दिया जाएगा। इस में 18 साल से 40 साल तक के उम्र के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे। आरक्षित वर्ग पर आयु में निर्धारित छूट का प्रावधान रहेगा।

आवेदन प्रक्रिया

सबसे पहले आवेदक कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाए।
होम पेज पर दिए गए लिंक के जरिए एसएसओ आईडी को लॉगिन करें।
इस भर्ती परीक्षा के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम लागू है।
यदि किसी अभ्यर्थी ने 19 अप्रैल 2023 के बाद अपनी एसएसओ आईडी से वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराया है तो उसे दोबारा परीक्षा शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी।

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्ग के अनुसार पंजीयन शुल्क जमा करना होगा। सामान्य वर्ग और क्रीमलेयर ओबीसी को 600 रुपए, जबकि नॉन क्रीमलेयर ओबीसी एसटी-एससी और दिव्यांगजनों को 400 रुपए आवेदन शुल्क जमा करनी है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
15.1 ° C
15.1 °
15.1 °
77 %
3.6kmh
40 %
Fri
21 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
22 °
Tue
23 °

Most Popular