15.1 C
New Delhi
Thursday, January 1, 2026
HomeबिहारBihar Govt: लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार बड़ा तोहफा, 5 लाख...

Bihar Govt: लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार बड़ा तोहफा, 5 लाख किसानों को बिल्कुल फ्री मिलेगा बिजली कनेक्शन

Bihar Govt: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए करीब 5 लाख कृषकों को फ्री बिजली कनेक्शन देने जा रही है।

Bihar Govt: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किसानों के आर्थिक स्थिति को सुधारने की दिशा में कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है। इसी क्रम में किसान बिजली योजना शुरू की गई है जिसके द्वारा किसानों को फ्री में बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे ताकि खेतों की सिंचाई आसानी से योजना के अंतर्गत सरकार बिजली उपलब्ध करवाएगी। लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। बिहार सरकार ने किसानों को करीब 5 लाख कृषकों को बिल्कुल ​फ्री बिजली कनेक्शन देने का ऐलान किया है।

ऊर्जा मंत्री ने किया ये ऐलान

ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने शुक्रवार को विधानसभा में विभागीय अनुदान मांग पर हुई चर्चा के बाद सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि उनकी सरकारी किसानों के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि चौथे कृषि रोडमैप के तहत हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचे, इसका ध्यान रखते हुए ऊर्जा विभाग ने इच्छुक किसानों को अगले 3 साल में बिल्कुल फ्री कृषि विद्युत कनेक्शन देने जा रही है।

करीब 5 लाख किसानों को मिलेगा फ्री बिजली कनेक्शन

बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि बिहार सरकार गरीबों और जरूरतमदों के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि नीतीश सरकार ने 9 नवंबर 2023 को ही 2190 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना की स्वीकृति दी है। इसमें 4 लाख 80 हजार किसानों को नि:शुल्क कृषि विद्युत कनेक्शन दिया जायगा। इस योजना से कई किसानों को फायदा मिलेगा।

नि:शुल्क कृषि विद्युत कनेक्शन ऐसे करें आवेदन

ऊर्जा मंत्री ने विधानसभा में कहा कि बताया कि नि:शुल्क कृषि विद्युत कनेक्शन के लिए कुषि विभाग व ऊर्जा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से पंचायत और प्रखंड स्तर पर किसानों से आवेदन लेने हेतु शिविर लगाये जा रहे हैं। इससे पूर्व की योजना में 3 लाख 75 हजार किसानों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिया था। उन्होंने कहा कि कृषि फीडरों को सौर ऊर्जा से जोडने की भी योजना बनायी गई है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
15.1 ° C
15.1 °
15.1 °
82 %
2.1kmh
40 %
Thu
21 °
Fri
22 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
23 °

Most Popular