23.1 C
New Delhi
Wednesday, October 22, 2025
HomeएंटरटेनमेंटMaharani 3: हुमा कुरैशी की 'महारानी 3' का ट्रेलर रिलीज

Maharani 3: हुमा कुरैशी की ‘महारानी 3’ का ट्रेलर रिलीज

Maharani 3: एक बार फिर से रानी भारती अपने दुश्मनों से लोहा लेने आ रही है। हुमा कुरैशी महारानी बनकर करेगी दुश्मनों का सर्वनाश और लहराएगी अपनी जीत का परचम।

Maharani 3: हुमा क़ुरैशी की मच अवेटेड वेब सीरीज़’महारानी 3′ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। इसके ट्रेलर को देखने के बाद फैंश में इस सीरीज़ को देखने की उत्सुकता काफ़ी बढ़ गई है। यह वेब सीरीज़ पूरी तरह से राजनीति पर आधारित है।

हुमा कुरैशी की फेमस वेब सीरीज ‘महारानी’ का तीसरा सीजन जल्द ही आप सोनी लिव पर देख सकेंगे। इस सीरीज़ के बाकी दोनों सीजन को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था। अब तीसरे सीजन में रानी भारती एक बार फिर से न्याय की लड़ाई लड़ती नज़र आएगी। इस बार राजनीति का सबक़ सिखाएगी ‘महारानी’ क्योंकि इस बार आंच उसके बच्चों पर भी आई है।

(Maharani 3) का ट्रेलर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा है, ‘बंदूक कमजोर चलाते हैं, समझदार लोग दिमाग। महारानी 3 में रानी का बदला देखें। आप इस शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर मार्च में देख सकते हैं। हुमा कुरैशी के अलावा इस सीरीज़ में अमित सियाल ने भी बेहतरीन अभिनय किया है। वेब सीरीज ‘महारानी 3’ का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस में इसे लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।

पहले के दोनों सीजन में रानी भारती यानी हुमा क़ुरैशी न्याय के लिए लड़ती नजर आई थी। इस बार ये राजनीति उनके बच्चों तक पहुँच गई। शो के ट्रेलर के साथ-साथ इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। आप इस फेमस वेब सीरीज के नए सीजन को सोनी लिव एप पर 7 मार्च को देख सकते है।

ट्रेलर में कहानी की इस तरह से परोसा गया है कि कोई भी इस वेब सीरीज़ का ट्रेलर देखने के बाद सीरीज़ को एक बार तो ज़रूर देखना चाहेगी।कहानी की शुरुआत में रानी भारती जेल में दिखाई जाती है। अब वो अनपढ़ नहीं रही। अब उसके हाथ में किताब आ गई है। ये बात भीमा को नागवार गुजरती है। वो जेल में जाकर ताने मारता है कि वो ग्रेजुएशन और पीएचडी भी कर सकती हैं, क्योंकि 15-20 साल तो जेल में ही गुजरेंगे। दूसरी तरफ बाहरी दुनिया में राजनीति चल रही है। आधा बिहार रानी भारती का दुश्मन बना बैठा है। नया बिहार आसमान में उड़ान भरने के लिए तैयार है। कई जानें चली जाती हैं। दुश्मन बंदूक से नहीं दिमाग से खेलता है। लेकिन इस बार रानी बनेगी महारानी और राजनीति में सबके छक्के छुड़ा देगी।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
23.1 ° C
23.1 °
23.1 °
94 %
0kmh
20 %
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
33 °
Sun
32 °

Most Popular