SBI: देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू की है। एसबीआई प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) से जुड़ने के लिए ग्राहकों को और सुविधाएं देने जा रहा है। नई सर्विस के तहत अब अब इन योजनाओं से जुड़ने के लिए कस्टमर्स को बैंक की ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएमएसबीवाई और पीएमजेजेबीवाई में रजिस्ट्रेशन के लिए सेल्फ सर्विस की शुरुआत की है।
अब नहीं जाना पड़ेगा ब्रांच
एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने नई सर्विस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कहा कि बैंक ने कस्टमर्स के लिए पीएमजेजेबीवाई और पीएमएसबीवाई स्कीम में एनरोलमेंट के लिए सेल्फ सर्विस शुरू की है। बैंक की इस नई पहल से अब ग्राहकों को बैंक ब्रांच या ग्राहक सेवा केंद्र नहीं जाना पड़ेगा। सेल्फ सर्विस के जरिए ग्राहक अब अपने घर बैठे सरकारी योजनाओं में एनरोलमेंट कर सकेंगे।
घर बैठे हो जाएगा सरकारी इंश्योरेंस स्कीमों में एनरोलमेंट
दिेनेश खारा ने बताया कि ग्राहक को जन सुरक्षा पोर्टल पर अकाउंट नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी है। इसके बाद बैंक का चयन करना होगा। अब प्रीमियम का भुगतान करना होगा। भुगतान करते ही आपका इंश्योरेंस सर्टिफिकेट तुरंत तैयार हो जाएगा। एसबीआई की इस नई सुविधा का लाभ पीएमएसबीवाई और पीएमजेजेबीवाई के ग्राहकों के साथ ही भारत सरकार के अभियान को भी तेजी मिलेगी।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
पीएमजेजेबीवाई यानी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना गरीब और आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों के लिए है। इस सरकारी योजना में 18 से 50 साल के भारतीय नागरिकों को लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए हर साल सिर्फ 330 रुपए का प्रीमियम देना पड़ता है। इसके बाद पॉलिसी धारक की किसी भी वजह से मृत्यु होने पर नॉमिनी को दो लाख रुपये तक का इंश्योरेंस क्लेम मिलता है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
पीएमएसबीवाई यानी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक दुर्घटना बीमा योजना है। पीएम मोदी इस योजना को साल 2015 में शुरू किया था। इसके तहत प्रति वर्ष 20 रुपए के प्रीमियम पर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर दिया जाता है। पॉलिसीधारक की दुर्घटना में मौत होने या पूरी तरह से विकलांग होने पर दो लाख रुपए का कवर मिलता है। आंशिक विकलांग होने पर एक लाख रुपए का कवर मिलता है।