20.1 C
New Delhi
Tuesday, October 28, 2025
Homeमध्यप्रदेशPM Janman Yojana: मध्य प्रदेश में बना देश का पहला जन-मन आवास,...

PM Janman Yojana: मध्य प्रदेश में बना देश का पहला जन-मन आवास, महज एक माह में बना सपनों का महल

PM Janman Yojana: पीएम जन मन योजना के तहत देश का पहला आवास शिवपुरी जिले में बनकर तैयार हो गया है। शिवपुरी के भागचंद्र को कुल दो लाख 31 हजार 890 रुपए प्रदान किए गए थे।

PM Janman Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदिवासियों के कल्याण के लिए पीएम जनमन योजना के तहत मध्य प्रदेश के 1246 गांवों के जनजाति परिवारों को लाभ मिलेगा। प्रदेश के शिवपुरी जिले में सहरिया आदिवासियों को प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत देश का पहला आवास शिवपुरी जिले में बनकर तैयार हुआ है। वहीं दूसरी ओर पीने के पानी, सड़क और मूलभूत सुविधाएं मिलने से उनके रहन-सहन के स्तर में सुधार आएगा

देश का पहला आवास मध्यप्रदेश के भागचंद्र को

प्रदेश के शिवपुरी के जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी ने कहा कि पीएम मोदी की इस योजना के तहत पूरे देशभर में एक लाख 60 हजार स्वीकृत आवासों में मध्यप्रदेश का शिवपुरी जिला प्रथम जिला बना है। शिवपुरी के सीईओ ने बताया कि भागचंद्र को 15 जनवरी को राशि जारी की गई थी। इसमें शिवपुरी विकास खंड की कलोथरा पंचायत में सर्वप्रथम पीएम जन मन योजना अंतर्गत भागचंद्र आदिवासी के आवास का निर्माण किया गया है।

29 दिनों में बनकर हुआ तैयार ‘सपनों का महल’

पीएम जन मन योजना अंतर्गत भागचंद्र को कुल दो लाख 31 हजार 890 रुपए मिले थे। भागचंद्र ने बताया कि अधिकारियों से पता चला कि पूरे देश में मेरा पहला मकान बना है। महज 29 दिनों में शिवपुरी में भागचंद्र आदिवासी का जन-मन आवास बनकर तैयार हो गया।

1246 गांवों के जनजाति परिवारों को मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत एमपी के 1246 गांवों के जनजाति परिवारों को लाभ मिलने वाला है। इसमें शिवपुरी जिले के आदिवासी बहुल ग्राम पडोरा, डेहरवारा और गढ़ीबरोद के 57 आदिवासी परिवार, विदिशा और ग्वालियर जिले के 36 जनजातीय परिवार है। पीएम मोदी की इस योजना के तहत मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत ग्वालियर, विदिशा, अशोकनगर, श्योपुर, दतिया, गुना, शिवपुरी, रायसेन और भिंड जिले के कुल 306 गांवों एवं मजरा टोलों का विद्युतीकरण होगा।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
20.1 ° C
20.1 °
20.1 °
77 %
1kmh
75 %
Tue
28 °
Wed
31 °
Thu
31 °
Fri
32 °
Sat
31 °

Most Popular